शोपियां: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सैयदपुरा पाइन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सैयदपुरा पाइन इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है. लोगों ने कहा कि बल के जवानों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और इलाके के प्रवेश और निकास मार्गों पर पहरेदारी कर घर-घर तलाशी अभियान चला रहे हैं.
सेना के सूत्रों ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सैयदपुरा पाइन क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.