जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी के नौशेरा सेक्टर के चौकी कैंप इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. क्षेत्र में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं. बताया जा रहा है कि यहां 3 से 6 लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी. सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखकर वे तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देते हैं, ताकि ऐसे लोगों की जल्द से जल्द जांच की जा सके कि ये लोग कौन हैं और किस मकसद से यहां आए हैं.