ETV Bharat / bharat

J-K: अनंतनाग में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान, एलजी सिन्हा ने पुंछ का दौरा किया - JK Lg visits forward areas of Poonch

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों की उपस्थिति की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान चलाया. वहीं, एलजी मनोज सिन्हा ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.

security-forces-operation-in-kokernag
सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 8:35 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सेना को कोकरनाग के पिंजगाम इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. इस दौरान घर-घर जाकर तलाशी ली गई. सूत्रों से पता चला है कि सेना ने इलाके की ओर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया है.

एलजी सिन्हा ने पुंछ में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा (manoj sinha visit border areas in Poonch) करते हुए कहा कि देश की शांति, एकता और अखंडता को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों को भारत करारा जवाब देगा. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश शांति की नई सुबह, प्रगति और समृद्धि का गवाह बन रहा है और 'हमारे सशस्त्र बल, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल पूरी ताकत, वीरता और समर्पण के साथ चुनौतियों से निपट रहे हैं.'

उपराज्यपाल ने पुंछ के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. एक प्रवक्ता ने कहा कि दो दिवसीय दौरे पर पुंछ पहुंचे सिन्हा ने एलओसी के अलावा सीमावर्ती गांव देगवार-तेरवान में स्थिति की समीक्षा की. प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल के साथ मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, ब्रिगेडियर राजेश बिष्ट, जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह के अलावा प्रशासन और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

अधिकारियों ने उपराज्यपाल को एलओसी पर मौजूदा समग्र सुरक्षा स्थिति, सेना द्वारा सीमावर्ती गांवों में विकास कार्यों और परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी. बाद में, उपराज्यपाल ने देगवार-तेरवान के सरकारी स्कूल में सीमावर्ती क्षेत्र की आबादी को संबोधित किया. इस मौके पर उपराज्यपाल ने लोगों को केंद्र शासित प्रदेश में सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने को कहा.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत, सुरक्षाकर्मी घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सेना को कोकरनाग के पिंजगाम इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. इस दौरान घर-घर जाकर तलाशी ली गई. सूत्रों से पता चला है कि सेना ने इलाके की ओर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया है.

एलजी सिन्हा ने पुंछ में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा (manoj sinha visit border areas in Poonch) करते हुए कहा कि देश की शांति, एकता और अखंडता को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों को भारत करारा जवाब देगा. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश शांति की नई सुबह, प्रगति और समृद्धि का गवाह बन रहा है और 'हमारे सशस्त्र बल, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल पूरी ताकत, वीरता और समर्पण के साथ चुनौतियों से निपट रहे हैं.'

उपराज्यपाल ने पुंछ के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. एक प्रवक्ता ने कहा कि दो दिवसीय दौरे पर पुंछ पहुंचे सिन्हा ने एलओसी के अलावा सीमावर्ती गांव देगवार-तेरवान में स्थिति की समीक्षा की. प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल के साथ मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, ब्रिगेडियर राजेश बिष्ट, जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह के अलावा प्रशासन और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

अधिकारियों ने उपराज्यपाल को एलओसी पर मौजूदा समग्र सुरक्षा स्थिति, सेना द्वारा सीमावर्ती गांवों में विकास कार्यों और परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी. बाद में, उपराज्यपाल ने देगवार-तेरवान के सरकारी स्कूल में सीमावर्ती क्षेत्र की आबादी को संबोधित किया. इस मौके पर उपराज्यपाल ने लोगों को केंद्र शासित प्रदेश में सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने को कहा.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत, सुरक्षाकर्मी घायल

Last Updated : Sep 14, 2022, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.