श्रीनगर: आगामी 15 अगस्त को देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसके मद्देनजर जम्मू कश्मीर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है (security beafed up in jammu kashmir). वहीं सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो. साथ ही पुलिस द्वारा सभी जगह गश्त भी लगाई जा रही है और महत्वपूर्ण जगहों पर अतिरिक्त पिकेट भी तैनात कर दिए गए हैं.
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में सुरक्षा स्थिति की शनिवार को समीक्षा की और घुसपैठ रोधी मजबूत तंत्र बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी के साथ चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला भी थे. सेना की उत्तरी कमान ने ट्वीट किया, 'उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा से लगे कश्मीर के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.'
इसमें कहा गया कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा की गरिमा बनाए रखने के लिए सेना के जवानों के पेशेवर रवैये की सराहना की. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी शनिवार को यहां पहुंचे. उन्होंने कहा, 'लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को मौजूदा सुरक्षा स्थिति और शत्रुओं के षड्यंत्र से निपटने के लिए उठाए गए कदमों तथा भारतीय सेना के विकास संबंधी कार्यों की जानकारी दी गई.' प्रवक्ता ने कहा, 'उन्होंने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोधी मजबूत तंत्र की सराहना की. उन्होंने संघर्ष विराम समझौते का पालन करने के लिए सेना के कड़े नियंत्रण की भी सराहना की.'
उन्होंने बताया कि देश भर में चल रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के बीच केरन के लोगों ने लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी और लेफ्टिनेंट जनरल औजला की मौजूदगी में 72 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया. प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी देखी गई. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 'राष्ट्रीय सलामी' ने कश्मीर में सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयास को उपयुक्त तरीके से प्रदर्शित किया. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने राष्ट्रध्वज की स्थापना में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की.
यह भी पढ़ें-हर घर तिरंगा आज से, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जानें ये अहम बातें
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने शांति, खुशहाली और सशक्तीकरण की पहलों को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों के लिए चिनार कोर मुख्यालय में पांच नागरिकों को सम्मानित किया और उनसे संवाद किया. उन्होंने श्रीनगर के मेहराज खुर्शीद मलिक, श्रीनगर के अर्शीद रसूल, कुपवाड़ा की जमीला बेगम, सोपोर से साहिल मुजफ्फर और कुलगाम से मीर महक फारूक को सम्मानित है. प्रवक्ता ने कहा कि बाद में लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने पुलिस और असैन्य अधिकारियों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि उन्होंने कश्मीर में शांति बनाए रखने और इसके विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की.