ETV Bharat / bharat

अतीक की हत्या के बाद उत्तराखंड में CM योगी के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई, Y श्रेणी की Security दी गई - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

यूपी के बड़े माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी लगातार माननीयों की सुरक्षा की समीक्षा कर रही हैं. इस घटना के बाद पहले जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा बढ़ाई गई है, तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा और कड़ी की गई है. सीएम योगी का परिवार वाई श्रेणी की सुरक्षा के घेरे में रहेगा.

CM योगी का परिवार
CM योगी का परिवार
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 8:50 PM IST

देहरादून: यूपी के प्रयागराज में बीते दिनों माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तराखंड में भी राजनेताओं की सुरक्षा बढ़ाई जा रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिवार का उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रहता है. सीएम योगी का परिवार वाई श्रेणी की सुरक्षा कें घेरे में रहेगा. अभी सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी बाहरी व्यक्ति को योगी के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार में उनकी मां के अलावा दो भाई और बहन रहती हैं. उनका पूरा परिवार पंचूर गांव में रहता है. अतीक अहमद हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही पंचूर गांव में आने जाने वालों रास्तों पर भी पुलिस का पहरा है. यमकेश्वर थाना पुलिस को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है.इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सुरक्षा घेरा भी बड़ा किया गया.
पढ़ें- अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन उत्तराखंड में ले सकती है शरण!, यूपी बॉर्डर पर बढ़ाई गई चेकिंग

पौड़ी जिले की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पहले से ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार को सुरक्षा दी जाती है, लेकिन समय और परिस्थितियों को देखकर लगातार सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. अभीतक एक गनर और पांच पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा में तैनात रहते थे. हालांकि अभी उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. आज ही योगी आदित्यनाथ के परिवार से मिलने के लिए एसएसपी श्वेता चौबे ने सीओ स्तर के अधिकारी को मौके पर भेजा था, जिसके बाद यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए.

एसएसपी श्वेता चौबे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ का पंचूर गांव पहले ही राजस्व क्षेत्र में आता था, लेकिन अब उस इलाके में एक पुलिस थाना खुल गया है. योगी आदित्यनाथ के घर पर दिन में चार से पांच बार पुलिस की गश्त की जा रही है. साथ ही वहां से लोकल थाना प्रभारी भी लगातार परिवार के संपर्क में है. बता दें कि बीते साल ही योगी आदित्यनाथ अपने गांव पंचूर आए थे. यहां वो अपने परिवार के साथ एक रात रूके थे.
पढ़ें-पति के जनाजे में शामिल न होने पर शाइस्ता परवीन को लेकर हो रहीं कई तरह की चर्चाएं, पुलिस टीमें फिर हुईं सक्रिय

गौरतलब है कि बीती 15 अप्रैल रात को यूपी पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लेकर जा रही थी, तभी हॉस्पिटल के ठीक सामने ही तीन हथियारों बंद बदमाशों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कई गोलियां मारी थी, जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गई थी, तभी यूपी के साथ उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट है और उत्तराखंड में माननीयों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जा रही है.

देहरादून: यूपी के प्रयागराज में बीते दिनों माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तराखंड में भी राजनेताओं की सुरक्षा बढ़ाई जा रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिवार का उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रहता है. सीएम योगी का परिवार वाई श्रेणी की सुरक्षा कें घेरे में रहेगा. अभी सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी बाहरी व्यक्ति को योगी के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार में उनकी मां के अलावा दो भाई और बहन रहती हैं. उनका पूरा परिवार पंचूर गांव में रहता है. अतीक अहमद हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही पंचूर गांव में आने जाने वालों रास्तों पर भी पुलिस का पहरा है. यमकेश्वर थाना पुलिस को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है.इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सुरक्षा घेरा भी बड़ा किया गया.
पढ़ें- अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन उत्तराखंड में ले सकती है शरण!, यूपी बॉर्डर पर बढ़ाई गई चेकिंग

पौड़ी जिले की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पहले से ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार को सुरक्षा दी जाती है, लेकिन समय और परिस्थितियों को देखकर लगातार सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. अभीतक एक गनर और पांच पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा में तैनात रहते थे. हालांकि अभी उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. आज ही योगी आदित्यनाथ के परिवार से मिलने के लिए एसएसपी श्वेता चौबे ने सीओ स्तर के अधिकारी को मौके पर भेजा था, जिसके बाद यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए.

एसएसपी श्वेता चौबे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ का पंचूर गांव पहले ही राजस्व क्षेत्र में आता था, लेकिन अब उस इलाके में एक पुलिस थाना खुल गया है. योगी आदित्यनाथ के घर पर दिन में चार से पांच बार पुलिस की गश्त की जा रही है. साथ ही वहां से लोकल थाना प्रभारी भी लगातार परिवार के संपर्क में है. बता दें कि बीते साल ही योगी आदित्यनाथ अपने गांव पंचूर आए थे. यहां वो अपने परिवार के साथ एक रात रूके थे.
पढ़ें-पति के जनाजे में शामिल न होने पर शाइस्ता परवीन को लेकर हो रहीं कई तरह की चर्चाएं, पुलिस टीमें फिर हुईं सक्रिय

गौरतलब है कि बीती 15 अप्रैल रात को यूपी पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लेकर जा रही थी, तभी हॉस्पिटल के ठीक सामने ही तीन हथियारों बंद बदमाशों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कई गोलियां मारी थी, जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गई थी, तभी यूपी के साथ उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट है और उत्तराखंड में माननीयों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जा रही है.

Last Updated : Apr 19, 2023, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.