ETV Bharat / bharat

सिंधिया ने कहा- दिल्ली हवाई अड्डे की यात्री क्षमता 10 करोड़ करेंगे, 2024 तक शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट - civil aviation minister scindia

संसद के बजट सत्र में देश के एयरपोर्ट की पैसेंजर कैपेसिटी बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा गया. राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सरकार दिल्ली हवाई अड्डे की यात्री क्षमता बढ़ाकर 10 करोड़ करेगी. उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट 2024 तक शुरू होने का अनुमान है.

scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 6:19 PM IST

नई दिल्ली : छोटे और बड़े शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए हुए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (civil aviation minister scindia) ने संसद में कहा कि देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है और इसके तहत नयी दिल्ली हवाई अड्डे की क्षमता मौजूदा सात करोड़ यात्रियों से बढ़ाकर 10 करोड़ यात्री की जाएगी.

सोमवार को सिंधिया ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा छोटे शहरों को बड़े नगरों के हवाई अड्डों से जोड़ने की है. लेकिन इसमें एक दिक्कत यह भी है कि बड़े शहरों के हवाई अड्डों की क्षमता का पूर्ण उपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर कई बड़े शहरों के हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाए जाने के साथ ही जेवर में भी हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 तक जेवर में 1.20 करोड़ यात्रियों की क्षमता के साथ पहला चरण शुरू होने जाने का अनुमान है.

संसद की यह खबरें भी पढ़ें-

सिंधिया ने कहा कि मुंबई में यात्रियों की संख्या को देखते हुए नवी मुंबई हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है जिसके अगले तीन साल में बन जाने जाने की संभावना है. बिहार में पूर्णिया हवाई अड्डे के संबंध में उन्होंने कहा कि यह रक्षा हवाई पट्टी है और रक्षा मंत्रालय उसके उन्नयन के लिए काम कर रहा है. पूर्णिया में हवाई अड्डा शुरू किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन की जरूरत है और इस संबंध में राज्य सरकार से चर्चा हो रही है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : छोटे और बड़े शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए हुए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (civil aviation minister scindia) ने संसद में कहा कि देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है और इसके तहत नयी दिल्ली हवाई अड्डे की क्षमता मौजूदा सात करोड़ यात्रियों से बढ़ाकर 10 करोड़ यात्री की जाएगी.

सोमवार को सिंधिया ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा छोटे शहरों को बड़े नगरों के हवाई अड्डों से जोड़ने की है. लेकिन इसमें एक दिक्कत यह भी है कि बड़े शहरों के हवाई अड्डों की क्षमता का पूर्ण उपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर कई बड़े शहरों के हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाए जाने के साथ ही जेवर में भी हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 तक जेवर में 1.20 करोड़ यात्रियों की क्षमता के साथ पहला चरण शुरू होने जाने का अनुमान है.

संसद की यह खबरें भी पढ़ें-

सिंधिया ने कहा कि मुंबई में यात्रियों की संख्या को देखते हुए नवी मुंबई हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है जिसके अगले तीन साल में बन जाने जाने की संभावना है. बिहार में पूर्णिया हवाई अड्डे के संबंध में उन्होंने कहा कि यह रक्षा हवाई पट्टी है और रक्षा मंत्रालय उसके उन्नयन के लिए काम कर रहा है. पूर्णिया में हवाई अड्डा शुरू किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन की जरूरत है और इस संबंध में राज्य सरकार से चर्चा हो रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.