नई दिल्ली : छोटे और बड़े शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए हुए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (civil aviation minister scindia) ने संसद में कहा कि देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है और इसके तहत नयी दिल्ली हवाई अड्डे की क्षमता मौजूदा सात करोड़ यात्रियों से बढ़ाकर 10 करोड़ यात्री की जाएगी.
सोमवार को सिंधिया ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा छोटे शहरों को बड़े नगरों के हवाई अड्डों से जोड़ने की है. लेकिन इसमें एक दिक्कत यह भी है कि बड़े शहरों के हवाई अड्डों की क्षमता का पूर्ण उपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर कई बड़े शहरों के हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाए जाने के साथ ही जेवर में भी हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 तक जेवर में 1.20 करोड़ यात्रियों की क्षमता के साथ पहला चरण शुरू होने जाने का अनुमान है.
संसद की यह खबरें भी पढ़ें-
- AIMIM सांसद का दावा : गडकरी ने चेताया फिर भी नहीं सुधरी सड़क
- सांसद ने कहा- नितिन गडकरी स्पाइडर मैन, बिछाया सड़कों का जाल
- संसद में बोली सरकार, कोयले पर रॉयल्टी बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं
सिंधिया ने कहा कि मुंबई में यात्रियों की संख्या को देखते हुए नवी मुंबई हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है जिसके अगले तीन साल में बन जाने जाने की संभावना है. बिहार में पूर्णिया हवाई अड्डे के संबंध में उन्होंने कहा कि यह रक्षा हवाई पट्टी है और रक्षा मंत्रालय उसके उन्नयन के लिए काम कर रहा है. पूर्णिया में हवाई अड्डा शुरू किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन की जरूरत है और इस संबंध में राज्य सरकार से चर्चा हो रही है.
(पीटीआई-भाषा)