ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : आज से खुले पहली से पांचवीं क्लास तक के स्कूल, दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य - Schools re opened today in all over the Karnataka

COVID-19 के घटते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने की अनुमति दी. हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानियों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

स्कूल
स्कूल
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:44 PM IST

बेंगलुरु : COVID-19 मामलों में गिरावट के साथ कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कक्षा 1-5वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने की अनुमति दी. हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानियों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य होगा.

माता-पिता की सहमति पत्र अनिवार्य

COVID-19 उपयुक्त व्यवहार और प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए SOPs का कड़ाई से पालन करते हुए, पहली से 5वीं तक की कक्षा को आज से फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. बता दें, सरकार इससे पहले छठी से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए 6 सितंबर से और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 23 अगस्त से स्कूल पहले ही खोल चुकी है. हालांकि कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति पत्र अनिवार्य है.

नियमों का अनुपालन करना जरूरी

स्कूल संचालन के दौरान कुछ बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखना अनिवार्य रहेगा. जिसमें प्रवेश पर COVID-19 लक्षणों का स्क्रीनिंग करना, 50 प्रतिशत कक्षा की क्षमता, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना, कम से कम एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना, स्कूल के प्रवेश और निकास पर कोई भीड़ नहीं होने देना, कक्षाओं और शौचालयों को प्रतिदिन 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का उपयोग करके कीटाणुरहित रखना शामिल है. इसी के साथ कक्षाओं में केवल उन शिक्षकों और कर्मचारियों को अनुमति दी जाएगी जिन्हें COVID-19 टीकों की दो खुराक का टीका लगाया गया है.

बता दें, सरकार के इस आदेश में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की क्लास को अनुमति है. राज्य के 1-5वीं कक्षा के 62,032 स्कूलों में से 24,761 SATS (Scholastic Assessment Test) में नामांकित हैं, 39.92% बच्चे शारीरिक कक्षाओं में शामिल हुए.

आज कक्षा की उपस्थिति

  • कक्षा 1 - 10,24,849 छात्रों में से 2,80,713 (27.39%)
  • कक्षा 2 - 10,15,870 छात्रों में से 2,50,819 (24.69%)
  • कक्षा 3 - 10,56,554 छात्रों में से 2,49,123 (23.58%)
  • कक्षा 4 - 10, 88,330 में 2,62,563 छात्र (24.13%)
  • कक्षा 5 - 10,43,358 छात्रों में से 2,49,871 (23.95%)
  • कक्षा 6 - 10,61,872 छात्रों में से 4,95,683 (46.68%)
  • कक्षा 7 - 10,61,423 छात्रों में से 4,81,974 (55.34%)

पढ़ें : पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज 15 नवम्बर से फिर खुलेंगे : ममता बनर्जी

  • कक्षा 8 - 10,43,105 छात्रों में से 5,15,640 (49.43%)
  • कक्षा 9 - 10,00,005 छात्रों में से 5,17,457 (51.75%)
  • कक्षा 10 - 9,83,087 छात्रों में से 5,16,288 (52.52%)

बेंगलुरु : COVID-19 मामलों में गिरावट के साथ कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कक्षा 1-5वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने की अनुमति दी. हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानियों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य होगा.

माता-पिता की सहमति पत्र अनिवार्य

COVID-19 उपयुक्त व्यवहार और प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए SOPs का कड़ाई से पालन करते हुए, पहली से 5वीं तक की कक्षा को आज से फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. बता दें, सरकार इससे पहले छठी से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए 6 सितंबर से और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 23 अगस्त से स्कूल पहले ही खोल चुकी है. हालांकि कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति पत्र अनिवार्य है.

नियमों का अनुपालन करना जरूरी

स्कूल संचालन के दौरान कुछ बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखना अनिवार्य रहेगा. जिसमें प्रवेश पर COVID-19 लक्षणों का स्क्रीनिंग करना, 50 प्रतिशत कक्षा की क्षमता, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना, कम से कम एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना, स्कूल के प्रवेश और निकास पर कोई भीड़ नहीं होने देना, कक्षाओं और शौचालयों को प्रतिदिन 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का उपयोग करके कीटाणुरहित रखना शामिल है. इसी के साथ कक्षाओं में केवल उन शिक्षकों और कर्मचारियों को अनुमति दी जाएगी जिन्हें COVID-19 टीकों की दो खुराक का टीका लगाया गया है.

बता दें, सरकार के इस आदेश में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की क्लास को अनुमति है. राज्य के 1-5वीं कक्षा के 62,032 स्कूलों में से 24,761 SATS (Scholastic Assessment Test) में नामांकित हैं, 39.92% बच्चे शारीरिक कक्षाओं में शामिल हुए.

आज कक्षा की उपस्थिति

  • कक्षा 1 - 10,24,849 छात्रों में से 2,80,713 (27.39%)
  • कक्षा 2 - 10,15,870 छात्रों में से 2,50,819 (24.69%)
  • कक्षा 3 - 10,56,554 छात्रों में से 2,49,123 (23.58%)
  • कक्षा 4 - 10, 88,330 में 2,62,563 छात्र (24.13%)
  • कक्षा 5 - 10,43,358 छात्रों में से 2,49,871 (23.95%)
  • कक्षा 6 - 10,61,872 छात्रों में से 4,95,683 (46.68%)
  • कक्षा 7 - 10,61,423 छात्रों में से 4,81,974 (55.34%)

पढ़ें : पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज 15 नवम्बर से फिर खुलेंगे : ममता बनर्जी

  • कक्षा 8 - 10,43,105 छात्रों में से 5,15,640 (49.43%)
  • कक्षा 9 - 10,00,005 छात्रों में से 5,17,457 (51.75%)
  • कक्षा 10 - 9,83,087 छात्रों में से 5,16,288 (52.52%)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.