नैहाटी: पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के नैहाटी में मंगलवार को एक स्कूल शिक्षक ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि विवाहेतर संबंधों के कारण यह घटना घटी. गांव के लोगों को शिक्षक का शव उसके घर से काफी दूर, उसकी ही जमीन पर बने पंप हाउस की छत से लटका हुआ मिला. वहीं बगल के तालाब में दोनों बच्चों के शव भी तैर रहे थे.
खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार शिक्षक के परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे थे. वह नादिया में एक हाई स्कूल शिक्षक था. बताया जा रहा है कि पड़ोस की एक महिला के साथ विवाहेतर संबंध के चलते उसके वैवाहिक जीवन में विवाद बढ़ गया था.
प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर शिक्षक अपनी पत्नी से मारपीट करता था. शिक्षक की पत्नी कुछ समय तक अस्पताल में भर्ती भी रही. इसके बाद पत्नी अपने पति का घर छोड़कर अलग रहने लगी थी.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पत्नी को छोड़ने के बाद से शिक्षक अवसादग्रस्त था. हालांकि अपने अवसाद को कम करने के लिए वह अपने बच्चों के साथ रोजाना पास के मैदान में खेलने जाता था और अपने खेत पर भी जाता था. सोमवार को भी शिक्षक को वहां देखा गया था. लेकिन मंगलवार सुबह से शिक्षक और उसके बच्चों को इलाके में रहने वाले लोगों ने नहीं देखा.
पड़ोसियों को इसे लेकर संदेह हुआ, क्योंकि उन्होंने किसी को घर के बाहर जाते या अंदर आते नहीं देखा. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. इसी बीच पड़ोसियों को पता चला कि कुछ दूरी पर एक खेत में एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है. बगल के सिंक में दो बच्चों के शव तैर रहे थे. स्थानीय लोग वहां जुटने लगे. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई.