नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार जहाज के कप्तान और चालक दल के सदस्यों द्वारा 2 करोड़ रुपये के मुआवजे के संबंध में नाव मालिक को भुगतान करने का आदेश दिया गया है. जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी.
यह भी पढ़ें-केरल मछुआरों की हत्या मामला : आरोपी इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ केस बंद
दरअसल, इतालवी नाविकों ने फरवरी 2012 में केरल तट से दूर दो भारतीय मछुआरों को गोली मार दी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई थी. इन इतावली नाविकों के खिलाफ मछली पकड़ने वाली नौका सेंट एंटनी के मालिक फ्रेडी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इन नाविकों द्वारा गोली चलाए जाने के कारण केरल के दो मछुआरों की मौत हो गई है.