ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में डीजीपी की नियुक्ति के खिलाफ अपील खारिज की - Dinkar Gupta appointment

आईपीएस अधिकारियों सिद्धार्थ चटोपाध्याय और मोहम्मद मुस्तफा ने अपनी अपील में दिनकर गुप्ता को पंजाब का डीजीपी नियुक्त करने के आदेश को चुनौती दी थी. गुप्ता को 2019 में डीजीपी नियुक्त किया गया था. उन्हें मुस्तफा और चटोपाध्याय सहित पांच वरिष्ठ अधिकारियों से ऊपर रख चुना गया था.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 3:27 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दिनकर गुप्ता की नियुक्ति पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के तौर पर बरकरार रखने के पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर अपीलों को मंगलवार को निरस्त कर दिया.

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्न की पीठ ने आईपीएस अधिकारियों सिद्धार्थ चटोपाध्याय और मोहम्मद मुस्तफा की अपील खारिज कर दीं. इन अपील में गुप्ता को पंजाब का डीजीपी नियुक्त करने के आदेश को चुनौती दी गई थी.

पीठ ने कहा, 'याचिकाएं खारिज की जाती हैं.'

शीर्ष अदालत ने इस मामले में 15 सितंबर को सभी पक्षों को सुना था और कहा था कि इन पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा.

भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी दिनकर गुप्ता के अवकाश पर चले जाने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 21 जनवरी, 2020 को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुप्ता की पंजाब पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्ति को रद्द कर दिया था.

यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस के अधिकार बरकरार रहेंगे, बीएसएफ केवल मदद करेगा : BSF IG

गुप्ता को 2019 में डीजीपी नियुक्त किया गया था. उन्हें मुस्तफा और चटोपाध्याय सहित पांच वरिष्ठ अधिकारियों से ऊपर रख चुना गया था. इससे पहले के कार्यकाल में, गुप्ता पुलिस महानिदेशक, (खुफिया) पंजाब के तौर पर पदस्थ थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दिनकर गुप्ता की नियुक्ति पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के तौर पर बरकरार रखने के पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर अपीलों को मंगलवार को निरस्त कर दिया.

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्न की पीठ ने आईपीएस अधिकारियों सिद्धार्थ चटोपाध्याय और मोहम्मद मुस्तफा की अपील खारिज कर दीं. इन अपील में गुप्ता को पंजाब का डीजीपी नियुक्त करने के आदेश को चुनौती दी गई थी.

पीठ ने कहा, 'याचिकाएं खारिज की जाती हैं.'

शीर्ष अदालत ने इस मामले में 15 सितंबर को सभी पक्षों को सुना था और कहा था कि इन पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा.

भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी दिनकर गुप्ता के अवकाश पर चले जाने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 21 जनवरी, 2020 को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुप्ता की पंजाब पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्ति को रद्द कर दिया था.

यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस के अधिकार बरकरार रहेंगे, बीएसएफ केवल मदद करेगा : BSF IG

गुप्ता को 2019 में डीजीपी नियुक्त किया गया था. उन्हें मुस्तफा और चटोपाध्याय सहित पांच वरिष्ठ अधिकारियों से ऊपर रख चुना गया था. इससे पहले के कार्यकाल में, गुप्ता पुलिस महानिदेशक, (खुफिया) पंजाब के तौर पर पदस्थ थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.