ETV Bharat / bharat

हिमाचल का राजभवन दे रहा बचत और अनुशासन को प्राथमिकता, नए राज्यपाल निभा रहे परंपरा

हिमाचल का राजभवन (Himachal Raj Bhavan) लीक से हटकर काम कर रहा है. राजभवन में किसी भी बाथरूम में गीजर का प्रयोग नहीं होता. राजभवन में हर तरीके से बचत का प्रयास किया जाता है. इस परंपरा की शुरुआत आचार्य देवव्रत से हुई थी और अब हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ भी हिमाचल राजभवन को नए रूप में निखारने में लग गए हैं. आइए, जानते हैं कि हिमाचल का राजभवन देश के अन्य राजभवनों से किन मायनों में अलग है.

हिमाचल का राजभवन दे रहा बचत और अनुशासन को प्राथमिकता
हिमाचल का राजभवन दे रहा बचत और अनुशासन को प्राथमिकता
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 12:49 AM IST

शिमला: अक्सर राजभवनों को आलीशान ठाठ का प्रतीक माना जाता है. यहां के वैभव से लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं, लेकिन हिमाचल का राजभवन (Himachal Raj Bhavan) लीक से हटकर काम कर रहा है. यहां बचत के अनुशासन को प्राथमिकता दी जाती है. हर तरह से बचत का प्रयास किया जाता है. सालाना बिजली के बिल में तीन लाख रुपए की कमी लाई गई है. यहां के राजभवन में न तो विदेशी शराब की बोतलों से सजा बार है और न ही यहां मांसाहारी व्यंजन बनते हैं. मेहमानों को भी सादा भोजन दिया जाता है. राजभवन के प्रांगण में देशी नस्ल की गाय पलती है.

राजभवन के प्रांगण में देशी नस्ल की गाय पलती है
राजभवन के प्रांगण में देशी नस्ल की गाय पलती है

ये परंपराएं हिमाचल के पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शुरू की थीं. उस परंपरा को नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) बाखूबी निभा रहे हैं. नए राज्यपाल ने एक कदम आगे बढ़कर पूरे राजभवन के कागजी कामों की नोटिंग हिंदी में करने के आदेश दिए हैं. साथ ही नए राज्यपाल पूरा समय अपने ऑफिस में बैठते हैं. हिमाचल के पर्यटन को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वे नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. चूंकि नए राज्यपाल गोवा से संबंध रखते हैं, लिहाजा वे पर्यटन की अहमियत भली प्रकार से जानते हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने राजभवन को सादगी की मिसाल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं.

पांच साल से भी पहले की बात है. आचार्य देवव्रत हिमाचल के नए राज्यपाल बनकर आए. उन्होंने आते ही राजभवन में कई परिवर्तन किए. सबसे पहले तो उन्होंने राजभवन में मौजूद शराब के बार को हटाया. राजभवन में किसी भी पार्टी में शराब परोसने पर रोक लग गई और साथ ही पाकशाला में मांसाहार भी बंद हुआ. इससे सालाना लाखों रुपए की बचत हुई. आचार्य देवव्रत के बाद कलराज मिश्र आए, लेकिन वे लंबे समय तक इस पद पर नहीं रहे और फिर यहां के राज्यपाल बने बंडारू दत्तात्रेय. बंडारू दत्तात्रेय ने भी आचार्य देवव्रत की परंपराओं को आगे बढ़ाया. अब नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ भी हिमाचल राजभवन को नए रूप में निखारने में लग गए हैं.

हिमाचल का राजभवन दे रहा बचत और अनुशासन को प्राथमिकता
हिमाचल का राजभवन दे रहा बचत और अनुशासन को प्राथमिकता

हिमाचल राजभवन में पहले हर साल 15 नवंबर को सभी इमारतों में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम (central heating system) ऑन हो जाता था. आचार्य देवव्रत ने विचार किया कि जब प्रदेश का आम नागरिक बिना सेंट्रल हीटिंग के रह सकता है तो खास यानी वीवीआईपी क्यों नहीं. बस, पांच साल पहले से ही यहां सेंट्रल हीटिंग सिस्टम बंद हो गया. पूरे राजभवन में बिना किसी कारण के एक भी बिजली का बल्ब जलता हुआ नहीं दिखता. इससे सालाना तीन लाख रुपए की बचत हुई है.

यही नहीं, राजभवन में किसी भी बाथरूम में गीजर का प्रयोग नहीं होता. पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत तो बहुत कम पानी से स्नान करते थे. ऐसे में बिजली भी बची और पानी भी. इस तरह 2016 का सालाना बिजली बिल तीन लाख रुपए कम आया. दिन के समय सूर्य के प्रकाश का उपयोग करने के लिए हिमाचल राजभवन में रूफ टॉप को खोलने की व्यवस्था है. इससे रोशनी आती है और कृत्रिम लाइट की जरूरत नहीं रहती. आचार्य देवव्रत ने तो राजभवन में यज्ञशाला स्थापित की थी और उसके उद्घाटन में तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित कई वीवीआईपी शामिल हुए थे. राजभवन में एक देशी नस्ल की गाय भी पाली गई थी.

नए राज्यपाल ने ये सभी व्यवस्थाएं कायम रखी हैं. नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन (Tourism in Himachal Pradesh) की अपार संभावनाएं हैं. उनका कहना है कि देश के अन्य राज्यों से पर्यटन यहां ब्रिटिशकालीन वैभव देखने नहीं, बल्कि पहाड़ों, नदियों और वादियों का सौंदर्य निहारने आते हैं. ऐसे में सैलानियों के लिए नए आकर्षण विकसित करने की जरूरत है. राज्यपाल ने पूरे स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि सभी सादगी से काम लें और न्यूनतम खर्च करें. साथ ही अपने निजी स्टाफ को कहा है कि सारी फाइलों से जुड़ी नोटिंग में हिंदी का ही प्रयोग किया जाए. राज्यपाल का मानना है कि राजभवन जनता से जुडऩे का माध्यम होना चाहिए न कि शान-ओ-शौकत का प्रतीक.

ये भी पढ़ें: श्री राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, 132 सालों से किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़ें: टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

शिमला: अक्सर राजभवनों को आलीशान ठाठ का प्रतीक माना जाता है. यहां के वैभव से लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं, लेकिन हिमाचल का राजभवन (Himachal Raj Bhavan) लीक से हटकर काम कर रहा है. यहां बचत के अनुशासन को प्राथमिकता दी जाती है. हर तरह से बचत का प्रयास किया जाता है. सालाना बिजली के बिल में तीन लाख रुपए की कमी लाई गई है. यहां के राजभवन में न तो विदेशी शराब की बोतलों से सजा बार है और न ही यहां मांसाहारी व्यंजन बनते हैं. मेहमानों को भी सादा भोजन दिया जाता है. राजभवन के प्रांगण में देशी नस्ल की गाय पलती है.

राजभवन के प्रांगण में देशी नस्ल की गाय पलती है
राजभवन के प्रांगण में देशी नस्ल की गाय पलती है

ये परंपराएं हिमाचल के पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शुरू की थीं. उस परंपरा को नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) बाखूबी निभा रहे हैं. नए राज्यपाल ने एक कदम आगे बढ़कर पूरे राजभवन के कागजी कामों की नोटिंग हिंदी में करने के आदेश दिए हैं. साथ ही नए राज्यपाल पूरा समय अपने ऑफिस में बैठते हैं. हिमाचल के पर्यटन को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वे नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. चूंकि नए राज्यपाल गोवा से संबंध रखते हैं, लिहाजा वे पर्यटन की अहमियत भली प्रकार से जानते हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने राजभवन को सादगी की मिसाल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं.

पांच साल से भी पहले की बात है. आचार्य देवव्रत हिमाचल के नए राज्यपाल बनकर आए. उन्होंने आते ही राजभवन में कई परिवर्तन किए. सबसे पहले तो उन्होंने राजभवन में मौजूद शराब के बार को हटाया. राजभवन में किसी भी पार्टी में शराब परोसने पर रोक लग गई और साथ ही पाकशाला में मांसाहार भी बंद हुआ. इससे सालाना लाखों रुपए की बचत हुई. आचार्य देवव्रत के बाद कलराज मिश्र आए, लेकिन वे लंबे समय तक इस पद पर नहीं रहे और फिर यहां के राज्यपाल बने बंडारू दत्तात्रेय. बंडारू दत्तात्रेय ने भी आचार्य देवव्रत की परंपराओं को आगे बढ़ाया. अब नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ भी हिमाचल राजभवन को नए रूप में निखारने में लग गए हैं.

हिमाचल का राजभवन दे रहा बचत और अनुशासन को प्राथमिकता
हिमाचल का राजभवन दे रहा बचत और अनुशासन को प्राथमिकता

हिमाचल राजभवन में पहले हर साल 15 नवंबर को सभी इमारतों में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम (central heating system) ऑन हो जाता था. आचार्य देवव्रत ने विचार किया कि जब प्रदेश का आम नागरिक बिना सेंट्रल हीटिंग के रह सकता है तो खास यानी वीवीआईपी क्यों नहीं. बस, पांच साल पहले से ही यहां सेंट्रल हीटिंग सिस्टम बंद हो गया. पूरे राजभवन में बिना किसी कारण के एक भी बिजली का बल्ब जलता हुआ नहीं दिखता. इससे सालाना तीन लाख रुपए की बचत हुई है.

यही नहीं, राजभवन में किसी भी बाथरूम में गीजर का प्रयोग नहीं होता. पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत तो बहुत कम पानी से स्नान करते थे. ऐसे में बिजली भी बची और पानी भी. इस तरह 2016 का सालाना बिजली बिल तीन लाख रुपए कम आया. दिन के समय सूर्य के प्रकाश का उपयोग करने के लिए हिमाचल राजभवन में रूफ टॉप को खोलने की व्यवस्था है. इससे रोशनी आती है और कृत्रिम लाइट की जरूरत नहीं रहती. आचार्य देवव्रत ने तो राजभवन में यज्ञशाला स्थापित की थी और उसके उद्घाटन में तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित कई वीवीआईपी शामिल हुए थे. राजभवन में एक देशी नस्ल की गाय भी पाली गई थी.

नए राज्यपाल ने ये सभी व्यवस्थाएं कायम रखी हैं. नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन (Tourism in Himachal Pradesh) की अपार संभावनाएं हैं. उनका कहना है कि देश के अन्य राज्यों से पर्यटन यहां ब्रिटिशकालीन वैभव देखने नहीं, बल्कि पहाड़ों, नदियों और वादियों का सौंदर्य निहारने आते हैं. ऐसे में सैलानियों के लिए नए आकर्षण विकसित करने की जरूरत है. राज्यपाल ने पूरे स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि सभी सादगी से काम लें और न्यूनतम खर्च करें. साथ ही अपने निजी स्टाफ को कहा है कि सारी फाइलों से जुड़ी नोटिंग में हिंदी का ही प्रयोग किया जाए. राज्यपाल का मानना है कि राजभवन जनता से जुडऩे का माध्यम होना चाहिए न कि शान-ओ-शौकत का प्रतीक.

ये भी पढ़ें: श्री राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, 132 सालों से किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़ें: टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.