नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (Delhi Government) पिछले कई दिनों से बिजली की आपूर्ति (Power Supply In Delhi) करने वाले पावर प्लांट्स में कोयले की कमी (shortage of coal in plants) की बात कह रही है. हालांकि केंद्र सरकार ने हाल ही में कोयले की कमी (Coal Crisis) की बात को खारिज किया है. बिजली की समस्या की आशंका जता रही दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में ब्लैक आउट केंद्र सरकार पर ही निर्भर करेगा. दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने पूछा है कि अगर कोयले की कमी नहीं है तो फिर क्यों NTPC बिजली का फुल प्रोडक्शन नहीं कर रही है.
मंगलवार को ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendar Jain) ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक बिजली देते रहेंगे ब्लैक आउट की समस्या नहीं होगी. केंद्र सरकार मौजूदा समय में आधी बिजली दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने देश के सभी प्लांट का उत्पादन एक साथ आधा कर दिया है. ऐसे में दिल्ली को तो कम से कम परेशानी हो रही है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार मौजूदा समय में महंगी दरों पर बिजली खरीद रही है. अगर कोयले की कमी नहीं है तो ऐसा लग रहा है कि समस्या को पैदा किया जा रहा है. उन्होंने दोहराया कि दिल्ली को मौजूदा समय में उसकी जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : कोयला संकट : सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी से नहीं चल पा रही सरकार
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के आसपास बने पावर प्लांट में कोयले की कमी को लेकर पत्र लिख चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां दिल्ली में बिजली के संकट की आशंका भी जताई थी.
ये भी पढ़ें : बिजली का कोई संकट नहीं, बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा : ऊर्जा मंत्री आरके सिंह