ETV Bharat / bharat

MP: सतना में नेता मैडम बनीं चंडी, खुल्लमखुल्ला की पुलिसवाले की चप्पल से जमकर धुनाई, देखें वीडियो - शिवपुरी महिला ने पति अवैध संबंध के बारे में बताया

मध्य प्रदेश के सतना से एक मामला सामने आया है, जहां नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल ने अवैध उत्खनन के वाहन को बचाने के लिए पुलिस जवान की चप्पलों से पिटाई कर दी. पुलिस ने घटना के वीडियो के आधार पर अध्यक्ष साधना पटेल और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई में एक महिला अपने पति के अवैध संबंध से परेशान होकर शिकायत करने पहुंची.

Nagar Parishad President beaten police men by Slippers
नगर परिषद अध्यक्ष ने पुलिस को चप्पल से पीटा
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 9:40 PM IST

नगर परिषद अध्यक्ष ने पुलिस को चप्पल से पीटा

सतना।मध्य प्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल और उनके समर्थकों ने अवैध खनन रोकने गई पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल ने एक पुलिस जवान की चप्पलों से पिटाई कर दी. अवैध खनन चित्रकूट नगर पंचायत के सुरंगी गांव में हो रहा था. यहां साधना पटेल और उनके समर्थक अवैध उत्खनन में पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने गई थीं. इस दौरान पटेल ने पुलिस जवान को चप्पलों से पीट दिया. घटना के बाद पुलिस ने अध्यक्ष साधना पटेल सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

परिषद अध्यक्ष ने पुलिस जवान की चप्पलों से कर दी पिटाई: सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरंगी गांव में अवैध उत्खनन की सूचना पर राजस्व और पुलिस की टीम ने देर रात जेसीबी और 7 ट्रैक्टर पकड़े, जो अवैध उत्खनन कर रहे थे. पकड़े गए वाहनों में से 1 वाहन नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल का बताया जा रहा था. जिसके बाद मामले की सूचना जैसे ही साधना पटेल को मिली, वो घटनास्थल पर अपने भाई समेत कई लोगों के साथ पहुंच गईं. इसके बाद गाड़ी को छुड़ाने के लिए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान परिषद अध्यक्ष साधना पटेल प्रधान आरक्षक श्यामलाल कोरी को चप्पल से मारने लगीं. इस मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर वहां से आरोपी भाग खड़े हुए.

पुलिस घटना की जांच में जुटी: पुलिस ने आरोपी साधना पटेल सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. साधना पटेल का मारपीट और हंगामा करते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि परिषद अध्यक्ष कैसे दबंगई करते नजर आ रही हैं. हालांकि, पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों की तलाश कर लेगी.

अवैध संबंध से परेशान पत्नी: शिवपुरी की पिछोर विधानसभा में एक विवाहिता महिला को चोरी के आरोप में ससुरालियों ने घर से भगा दिया. नवविवाहिता महिला का आरोप है कि, "मेरे पति के नाजायज संबंध मेरी जेठानी से हैं, इसी के चलते मेरे पति ने चोरी का इल्जाम लगाते हुए मुझे घर से निकाल दिया." विवाहिता ने इसकी शिकायत मंगलवार को आयोजित कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई में पहुंचकर की है.

पति का जेठानी के साथ है अवैध संबंध: विवाहिता ने बताया कि, "मेरी शादी 3 साल पहले पिछोर थाना क्षेत्र के नीमबरी गांव के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. मेरे पति दो भाई हैं. शादी के बाद मुझे एक बेटा हुआ. मेरे पति के नाजायज संबंध मेरी जेठानी के साथ थे, इस बात का मुझे शादी के डेढ़ साल बाद पता लगा. इस बात का मैंने विरोध किया तो पति ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. अपनी भाभी के साथ ज्यादातर समय गुजारने लगे थे. मुझे घर से निकाल दिया और मेरे बेटे को अपने साथ रख लिया. इसकी शिकायत मैंने पिछोर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद मेरे पति के द्वारा मेरे ही खिलाफ चोरी की शिकायत पिछोर थाने में दर्ज करा दी गई. मेरा जेठ ऑनलाइन अश्लील ऐप के जरिए पैसे कमाने का कार्य करता है. पिछोर क्षेत्र में ऑनलाइन ऐप के जरिए लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उनके अश्लील वीडियो फोटो के माध्यम से वसूली करने का कार्य करता है. इसी वजह से मेरे जेठ ने भी मेरी कोई बात नहीं सुनी".

नगर परिषद अध्यक्ष ने पुलिस को चप्पल से पीटा

सतना।मध्य प्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल और उनके समर्थकों ने अवैध खनन रोकने गई पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल ने एक पुलिस जवान की चप्पलों से पिटाई कर दी. अवैध खनन चित्रकूट नगर पंचायत के सुरंगी गांव में हो रहा था. यहां साधना पटेल और उनके समर्थक अवैध उत्खनन में पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने गई थीं. इस दौरान पटेल ने पुलिस जवान को चप्पलों से पीट दिया. घटना के बाद पुलिस ने अध्यक्ष साधना पटेल सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

परिषद अध्यक्ष ने पुलिस जवान की चप्पलों से कर दी पिटाई: सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरंगी गांव में अवैध उत्खनन की सूचना पर राजस्व और पुलिस की टीम ने देर रात जेसीबी और 7 ट्रैक्टर पकड़े, जो अवैध उत्खनन कर रहे थे. पकड़े गए वाहनों में से 1 वाहन नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल का बताया जा रहा था. जिसके बाद मामले की सूचना जैसे ही साधना पटेल को मिली, वो घटनास्थल पर अपने भाई समेत कई लोगों के साथ पहुंच गईं. इसके बाद गाड़ी को छुड़ाने के लिए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान परिषद अध्यक्ष साधना पटेल प्रधान आरक्षक श्यामलाल कोरी को चप्पल से मारने लगीं. इस मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर वहां से आरोपी भाग खड़े हुए.

पुलिस घटना की जांच में जुटी: पुलिस ने आरोपी साधना पटेल सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. साधना पटेल का मारपीट और हंगामा करते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि परिषद अध्यक्ष कैसे दबंगई करते नजर आ रही हैं. हालांकि, पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों की तलाश कर लेगी.

अवैध संबंध से परेशान पत्नी: शिवपुरी की पिछोर विधानसभा में एक विवाहिता महिला को चोरी के आरोप में ससुरालियों ने घर से भगा दिया. नवविवाहिता महिला का आरोप है कि, "मेरे पति के नाजायज संबंध मेरी जेठानी से हैं, इसी के चलते मेरे पति ने चोरी का इल्जाम लगाते हुए मुझे घर से निकाल दिया." विवाहिता ने इसकी शिकायत मंगलवार को आयोजित कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई में पहुंचकर की है.

पति का जेठानी के साथ है अवैध संबंध: विवाहिता ने बताया कि, "मेरी शादी 3 साल पहले पिछोर थाना क्षेत्र के नीमबरी गांव के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. मेरे पति दो भाई हैं. शादी के बाद मुझे एक बेटा हुआ. मेरे पति के नाजायज संबंध मेरी जेठानी के साथ थे, इस बात का मुझे शादी के डेढ़ साल बाद पता लगा. इस बात का मैंने विरोध किया तो पति ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. अपनी भाभी के साथ ज्यादातर समय गुजारने लगे थे. मुझे घर से निकाल दिया और मेरे बेटे को अपने साथ रख लिया. इसकी शिकायत मैंने पिछोर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद मेरे पति के द्वारा मेरे ही खिलाफ चोरी की शिकायत पिछोर थाने में दर्ज करा दी गई. मेरा जेठ ऑनलाइन अश्लील ऐप के जरिए पैसे कमाने का कार्य करता है. पिछोर क्षेत्र में ऑनलाइन ऐप के जरिए लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उनके अश्लील वीडियो फोटो के माध्यम से वसूली करने का कार्य करता है. इसी वजह से मेरे जेठ ने भी मेरी कोई बात नहीं सुनी".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.