ETV Bharat / bharat

सियासत की गर्म चाय : पूनिया ने मोदी-नड्डा के सामने रखा काम का ब्यौरा

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 1:19 PM IST

दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्षों से पार्टी के कामकाज का फीडबैक लिया गया. हालांकि इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एकजुटता का आह्वान किया. लेकिन चर्चा में रहा प्रधानमंत्री मोदी का चाय के बहाने वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया से संवाद करना.

सियासत की गर्म चाय
सियासत की गर्म चाय

जयपुर : दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में संवाद के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा के कामकाज का ब्यौरा रखा. यह ब्यौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष रखा गया. बैठक के दौरान हुए ब्रेक में चाय के बहाने पीएम मोदी ने सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे से भी चर्चा की.

ऐसे तो बैठक में सभी प्रदेशों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ ही राष्ट्रपति अधिकारी शामिल हुए लेकिन राजस्थान के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. लेकिन बैठक के दौरान सब कुछ सामान्य ही रहा हर प्रदेश से पार्टी की ओर से हो रहे कामकाज का फीडबैक लिया गया. बैठक में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक में अपना संबोधन दिया वहीं जेपी नड्डा ने भी सभी पदाधिकारियों और प्रदेशाध्यक्षों को एकजुटता के साथ काम करने आह्वान किया.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

बैठक के दौरान दोपहर 2.15 से लेकर 3.45 तक मोदी और नड्डा के समक्ष प्रदेशाध्यक्षों ने राज्यवार रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें अपने-अपने राज्यों के संगठन की संरचना और कार्ययोजना को लेकर जानकारी दी गई. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा इकाई के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने प्रदेश में पार्टी की संरचना, सेवा कार्यों, पंचायतीराज और निकाय चुनाव और आगामी कार्य योजना को लेकर जानकारी दी. मोदी और नड्डा ने प्रदेश टीम के कार्यों की सराहना की. हालांकि इससे पहले भी दोनों नेता कोविड-19 महामारी काल में भी वर्चुअल माध्यम से राजस्थान भाजपा इकाई के सेवा कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रखा काम का ब्यौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रखा काम का ब्यौरा

इस बैठक के जरिए लंबे समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया भी आमने—सामने आए. कार्यक्रम के तहत शाम को राज्यों की समूहवार बैठक भी हुई. इस बैठक में सभी प्रदेशों को राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से विशेष निर्देश दिए हैं.

राजस्थान गुटबाजी को लेकर चर्चा की थी संभावना

राजस्थान में सर्वमान्य नेता को लेकर जंग चल रही है. इस संबंध में भी आलाकमान की ओर से नेताओं को एकजुट रहकर काम करने के निर्देश दिए जाने की संभावना थी. लेकिन बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ. बैठक सामूहिक हुई इसमें अन्य प्रदेशों के भी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री थे. इसके बाद जब अलग-अलग प्रदेशों की बैठक हुई तो हर एक बैठक में 4 से 5 प्रदेशों के अध्यक्षों और संगठन महामंत्री और संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. ऐसे में बस प्रदेश में पार्टी से जुड़े कामकाज का ही ब्यौरा लिया गया.

जयपुर : दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में संवाद के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा के कामकाज का ब्यौरा रखा. यह ब्यौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष रखा गया. बैठक के दौरान हुए ब्रेक में चाय के बहाने पीएम मोदी ने सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे से भी चर्चा की.

ऐसे तो बैठक में सभी प्रदेशों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ ही राष्ट्रपति अधिकारी शामिल हुए लेकिन राजस्थान के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. लेकिन बैठक के दौरान सब कुछ सामान्य ही रहा हर प्रदेश से पार्टी की ओर से हो रहे कामकाज का फीडबैक लिया गया. बैठक में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक में अपना संबोधन दिया वहीं जेपी नड्डा ने भी सभी पदाधिकारियों और प्रदेशाध्यक्षों को एकजुटता के साथ काम करने आह्वान किया.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

बैठक के दौरान दोपहर 2.15 से लेकर 3.45 तक मोदी और नड्डा के समक्ष प्रदेशाध्यक्षों ने राज्यवार रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें अपने-अपने राज्यों के संगठन की संरचना और कार्ययोजना को लेकर जानकारी दी गई. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ सतीश पूनिया ने राजस्थान भाजपा इकाई के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने प्रदेश में पार्टी की संरचना, सेवा कार्यों, पंचायतीराज और निकाय चुनाव और आगामी कार्य योजना को लेकर जानकारी दी. मोदी और नड्डा ने प्रदेश टीम के कार्यों की सराहना की. हालांकि इससे पहले भी दोनों नेता कोविड-19 महामारी काल में भी वर्चुअल माध्यम से राजस्थान भाजपा इकाई के सेवा कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रखा काम का ब्यौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रखा काम का ब्यौरा

इस बैठक के जरिए लंबे समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया भी आमने—सामने आए. कार्यक्रम के तहत शाम को राज्यों की समूहवार बैठक भी हुई. इस बैठक में सभी प्रदेशों को राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से विशेष निर्देश दिए हैं.

राजस्थान गुटबाजी को लेकर चर्चा की थी संभावना

राजस्थान में सर्वमान्य नेता को लेकर जंग चल रही है. इस संबंध में भी आलाकमान की ओर से नेताओं को एकजुट रहकर काम करने के निर्देश दिए जाने की संभावना थी. लेकिन बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ. बैठक सामूहिक हुई इसमें अन्य प्रदेशों के भी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री थे. इसके बाद जब अलग-अलग प्रदेशों की बैठक हुई तो हर एक बैठक में 4 से 5 प्रदेशों के अध्यक्षों और संगठन महामंत्री और संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. ऐसे में बस प्रदेश में पार्टी से जुड़े कामकाज का ही ब्यौरा लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.