ETV Bharat / bharat

Saree-clad Women diving in river: बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग, देखें वीडियो - Thamirabarani river in Tamil Nadu

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी पहने कुछ बुजुर्ग महिलाएं सहजता से नदी में छलांग लगा रही हैं. यह वीडियो तमिलनाडु के कल्लीडैकूर्ची का बताया जा रहा है. यहां थामिराबरानी नदी में साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं का एक समूह को नदी में गोता लगाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई महिलाओं के जब्जे को सलाम कर रहा है.

Saree-clad Women diving in river
बुजुर्ग महिलाओं ने नदी में लगाई छलांग
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:18 AM IST

बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग.

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु): आपने नदी में स्वीमिंग के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन क्या कभी किसी बुजुर्ग महिला को नदी में छलांग मारते हुए देखा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिलाओं का एक समूह सहजता से नदी में छलांग रहा रहा है. 20 सेकेंड की इस क्लिप को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

यह वीडियो तमिलनाडु के कल्लीडैकूर्ची का बताया जा रहा है. यहां थामिराबरानी नदी में साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं का एक समूह नदी में उत्साह के साथ गोता लगाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को तमिलनाडु की पर्यावरण जलवायु परिवर्तन और वन सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने सोशल मीडिया पर साझा किया है.

  • Awestruck to watch these sari clad senior women effortlessly diving in river Tamirabarni at Kallidaikurichi in Tamil Nadu.I am told they are adept at it as it is a regular affair.😱Absolutely inspiring 👏 video- credits unknown, forwarded by a friend #women #MondayMotivation pic.twitter.com/QfAqEFUf1G

    — Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो के कैप्शन में दिखाया गया है, 'तमिलनाडु के कल्लीडैकूर्ची में इन साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं को थामिराबरानी नदी में सहजता से गोता लगाते हुए देखकर अचंभित हूं. मुझे बताया गया है कि वे इसमें निपुण हैं, क्योंकि उनके लिए यह नियमित प्रकिया है. बिल्कुल प्रेरणादायक. इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से अब तक 61 हजार से अधिक बार देखा गया है. ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो पर महिलाओं के जज्बे को सराहा है.

ये भी पढ़ें- Habeas Corpus: बंदी प्रत्यक्षीकरण पर HC सख्त, पूछा-'कहां हैं 256 फरार अभियुक्त?' कटेया केस CBI को सौंपा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि साड़ी पहने एक 50-60 साल की महिला नदी में सहजता से छलांग लगा देती है. वीडियो में अगर आप देखें तो इस पुल की ऊंचाई भी काफी ज्यादा नजर आ रही है, जिससे कोई युवक छलांग लगाने से पहले 10 बार सोचेगा लेकिन बुजुर्ग महिलाओं का यह समूह आसानी से नदी में छलांग लगा रही हैं.

बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग.

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु): आपने नदी में स्वीमिंग के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन क्या कभी किसी बुजुर्ग महिला को नदी में छलांग मारते हुए देखा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिलाओं का एक समूह सहजता से नदी में छलांग रहा रहा है. 20 सेकेंड की इस क्लिप को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

यह वीडियो तमिलनाडु के कल्लीडैकूर्ची का बताया जा रहा है. यहां थामिराबरानी नदी में साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं का एक समूह नदी में उत्साह के साथ गोता लगाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को तमिलनाडु की पर्यावरण जलवायु परिवर्तन और वन सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने सोशल मीडिया पर साझा किया है.

  • Awestruck to watch these sari clad senior women effortlessly diving in river Tamirabarni at Kallidaikurichi in Tamil Nadu.I am told they are adept at it as it is a regular affair.😱Absolutely inspiring 👏 video- credits unknown, forwarded by a friend #women #MondayMotivation pic.twitter.com/QfAqEFUf1G

    — Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो के कैप्शन में दिखाया गया है, 'तमिलनाडु के कल्लीडैकूर्ची में इन साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं को थामिराबरानी नदी में सहजता से गोता लगाते हुए देखकर अचंभित हूं. मुझे बताया गया है कि वे इसमें निपुण हैं, क्योंकि उनके लिए यह नियमित प्रकिया है. बिल्कुल प्रेरणादायक. इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से अब तक 61 हजार से अधिक बार देखा गया है. ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो पर महिलाओं के जज्बे को सराहा है.

ये भी पढ़ें- Habeas Corpus: बंदी प्रत्यक्षीकरण पर HC सख्त, पूछा-'कहां हैं 256 फरार अभियुक्त?' कटेया केस CBI को सौंपा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि साड़ी पहने एक 50-60 साल की महिला नदी में सहजता से छलांग लगा देती है. वीडियो में अगर आप देखें तो इस पुल की ऊंचाई भी काफी ज्यादा नजर आ रही है, जिससे कोई युवक छलांग लगाने से पहले 10 बार सोचेगा लेकिन बुजुर्ग महिलाओं का यह समूह आसानी से नदी में छलांग लगा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.