लुधियाना : कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (SAD chief Sukhbir Singh Badal) एक व्यवसायी हैं, जो दूसरों का कारोबार छीनना चाहते हैं.
सिद्धू ने कांग्रेस के स्थानीय पार्षदों की एक बैठक में हिस्सा लेने से पहले यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बादल की ओर से औद्योगिक और व्यावसायिक घरानों से रविवार को किए गए विभिन्न वादों को 'खोखला' करार दिया.
बादल पर परिवहन और केबल कारोबार में एकाधिकार रखने का आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा, 'सरदार सुखबीर एक व्यवसायी हैं और वह यहां व्यापार करने और दूसरों का व्यवसाय छीनने के लिए हैं.'
शिअद प्रमुख बादल ने दो दिन पहले कहा था कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों (2022 Punjab assembly polls) में शिअद-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के सत्ता में आने पर छोटे उद्योग और व्यापारियों के लिए एक मंत्रालय बनाया जाएगा. उन्होंने बाहरी विकास शुल्क में 50 प्रतिशत कटौती सहित कई प्रोत्साहन देने का भी वादा किया था.
यह भी पढ़ें- बेअदबी मामला : सिद्धू ने एक बार फिर चन्नी सरकार पर खड़े किए सवाल
बादल पर कारोबारियों से खोखले वादे करने का आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा, 'दो-तीन दिन पहले अकाली दल के अध्यक्ष यहां आए और खोखले वादे किए और उद्योग जगत के बारे में बहुत कुछ कहा.'
(पीटीआई)