ETV Bharat / bharat

भगवान सांवरिया सेठ की चढ़ावा राशि की गणना पूरी, पौने 11 करोड़ निकले, 32 किलो चांदी भी मिली - how much donation sanwaria seth received

राजस्थान के मेवाड़ में स्थित भगवान सांवरिया सेठ की मंदिर को बीते एक महीने में 10 करोड़ 76 लाख रुपए नकद और 32 किलो चांदी श्रद्धालुओं ने दान में दी है.

भगवान सांवरिया सेठ
भगवान सांवरिया सेठ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 1:28 PM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के मेवाड़ में स्थित प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की चढावा राशि की गणना देर शाम पूरी हो गई. चार चरणों में भंडार से 9 करोड़ 75 लाख 70 हजार 425 रुपए की धन राशि प्राप्त हुई. भंडार कक्ष से एक करोड़ 1 लाख 1000 रुपए प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार कुल 10 करोड़ 76 लाख 70 हजार 425 रुपए चढ़ावा राशि के रूप में प्राप्त हुई है. श्री सांवरिया सेठ मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार दान पात्र से पांचवें और अंतिम चरण में 58 लाख 10 हजार 425 रुपए की प्राप्ति हुई.

वहीं भंडार से 88 ग्राम सोना और 12 किलो 100 ग्राम चांदी निकली है. कार्यालय एवं भेंट कक्ष में नकद तथा ऑनलाइन एक करोड़ 1 लाख 800 रुपए की राशि प्राप्त हुई. इसके अलावा यहां श्रद्धालुओं की ओर से 40 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना तथा 19 किलो 842 ग्राम चांदी भी भेंट की गईं हैं. भंडार और भेंट कक्ष से लगभग 32 किलोग्राम चांदी प्राप्त हुई. इस मौके पर मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सदस्य धनंजय कुमार मंडोवरा, अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी और संपदा प्रभारी कालू लाल तेली आदि उपस्थित रहे.

पढ़ें आसमान में जगमगाई भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं, सांवरिया जी में अनूठा रहा 1000 ड्रोन का शो

गौर है कि भगवान सांवरिया सेठ की ख्याति मेवाड़ और प्रदेश से बाहर यानी देश के अन्य हिस्सों तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक के साथ-साथ तमिलनाडु, मणिपुर और मेघालय से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैंं. उसी का नतीजा है कि दान राशि का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस राशि को मंदिर के विकास, विस्तार, मेंटेनेंस और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च किया जाता है. इसके अलावा दान राशि का एक हिस्सा आसपास के 16 गांवों में विकास कार्यों पर भी व्यय किए जाने का प्रावधान है.

पढ़ें सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 4 करोड़ की चढ़ावा राशि, कल से शुरू होगी दूसरे दौर की गणना

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के मेवाड़ में स्थित प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की चढावा राशि की गणना देर शाम पूरी हो गई. चार चरणों में भंडार से 9 करोड़ 75 लाख 70 हजार 425 रुपए की धन राशि प्राप्त हुई. भंडार कक्ष से एक करोड़ 1 लाख 1000 रुपए प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार कुल 10 करोड़ 76 लाख 70 हजार 425 रुपए चढ़ावा राशि के रूप में प्राप्त हुई है. श्री सांवरिया सेठ मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार दान पात्र से पांचवें और अंतिम चरण में 58 लाख 10 हजार 425 रुपए की प्राप्ति हुई.

वहीं भंडार से 88 ग्राम सोना और 12 किलो 100 ग्राम चांदी निकली है. कार्यालय एवं भेंट कक्ष में नकद तथा ऑनलाइन एक करोड़ 1 लाख 800 रुपए की राशि प्राप्त हुई. इसके अलावा यहां श्रद्धालुओं की ओर से 40 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना तथा 19 किलो 842 ग्राम चांदी भी भेंट की गईं हैं. भंडार और भेंट कक्ष से लगभग 32 किलोग्राम चांदी प्राप्त हुई. इस मौके पर मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सदस्य धनंजय कुमार मंडोवरा, अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी और संपदा प्रभारी कालू लाल तेली आदि उपस्थित रहे.

पढ़ें आसमान में जगमगाई भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं, सांवरिया जी में अनूठा रहा 1000 ड्रोन का शो

गौर है कि भगवान सांवरिया सेठ की ख्याति मेवाड़ और प्रदेश से बाहर यानी देश के अन्य हिस्सों तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक के साथ-साथ तमिलनाडु, मणिपुर और मेघालय से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैंं. उसी का नतीजा है कि दान राशि का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस राशि को मंदिर के विकास, विस्तार, मेंटेनेंस और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च किया जाता है. इसके अलावा दान राशि का एक हिस्सा आसपास के 16 गांवों में विकास कार्यों पर भी व्यय किए जाने का प्रावधान है.

पढ़ें सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 4 करोड़ की चढ़ावा राशि, कल से शुरू होगी दूसरे दौर की गणना

Last Updated : Sep 19, 2023, 1:28 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.