महेंद्रगढ़ : वैसे तो पूरी दुनिया में सात अजूबे हैं, लेकिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव डरौली अहीर में एक शख्स को देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कहीं ये आठवा अजूबा तो नहीं.
भयंकर ठंड में बर्फ की सिल्ली पर सोते हैं संतलाल
जहां सर्दी के मौसम में पूरी दुनिया अपने आपको गर्म रखने के लिए तरह-तरह के उपाय करती है, तो वहीं ये व्यक्ति भयंकर ठंड में भी बर्फ की सिल्ली पर जा लेटता है. अगर भीषण गर्मी का मौसम हो, तो ये शख्स पांच-पांच रजाई ओढ़कर चैन की नींद सोता है. इन महाशय का नाम संतलाल है, जिन्हें मौसम विभाग के नाम से भी जाना जाता है.
60 वर्षीय संतलाल को ना तो कोई बीमारी है और ना ही आज तक उन्हें कोई तकलीफ हुई. शोधकर्ता भी उनके सामने फेल हो चुके हैं. उनकी इस खूबी के लिए जिला प्रशासन से लेकर फिल्मी कलाकारों तक उन्हें सम्मानित कर चुकें हैं.
जब सर्दी के मौसम में इंसान ठंड से बचने के लिए तमाम प्रकार के उपाय करता है, गर्म कपड़े पहनता है, तो वहीं इसके विपरीत संतलाल नदी के ठंडे पानी में नहा कर अपने आप को सहज महसूस करते हैं. संतलाल की पत्नी बताती हैं कि जब से उनकी शादी हुई तब से वो ये सब देखतीं आ रही हैं. संतलाल के पूरे परिवार में बाकी सब लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं, बस संतलाल सर्दी के मौसम में गर्मी और गर्मी के मौसम में सर्दी या फिर ये कहें कि मौसम के विपरीत चल रहे हैं.
डॉक्टर्स की टीम कर चुकी है संतलाल पर शोध
संतलाल बताते हैं कि दुनिया के कई देशों से डॉक्टर्स की टीम ने भी आकर उनकी जांच की, लेकिन उनमें कोई भी कमी नहीं पाई गई. उन्होंने बताया कि उन्होंने बर्फ पर सबसे ज्यादा लेटने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे इनेलो के इकलौते विधायक अभय चौटाला और दे दिया इस्तीफा