नई दिल्ली : 26 जनवरी के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर सत्ता और विपक्ष अब आमने-सामने है. हिंसा के दौरान लाल किले पर झंडा लेकर जाने वाले दीप सिद्धू को भाजपा नेता बताया जा रहा है और इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बहाने आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग की है.
'पीएम, गृह मंत्री के साथ तस्वीर'
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा सांसद के साथ दीप सिद्धू की तस्वीर दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि हर आदमी प्रधानमंत्री के साथ फोटो नहीं खिंचवा सकता है. दीप सिद्धू भाजपा के नेता हैं. इन्हीं के जरिए भाजपा में लाल किले पर हमला कराया. संजय सिंह ने इस दौरान लोनी से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुज्जर का एक बयान भी सुनाया.
पढ़ें - एनएसयूआई ने 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान शुरू किया
'संसद में जारी रहेगा विरोध'
गौरतलब है कि बीते दिन संसद में संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी के सभी चारों सांसदों ने किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ विरोध और नारेबाजी की थी. संजय सिंह ने कहा कि आगे भी यह विरोध जारी रहेगा. वहीं, बॉर्डरों पर इंटरनेट बंद करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को दुश्मन देश का नागरिक क्यों समझ रही है.