मुंबई : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने पलवार किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारे में आरएसएस की राय देश के सभी लोगों की राय है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने तालिबान का इस्तेमाल पहले अफगानिस्तान और फिर भारत में किया है.
राउत ने कहा कि पाकिस्तान ही तालिबान का जन्मदाता है. इसकी वजह आतंकवाद फैला है, उसका खामियाजा पूरी दुनिया भुगत रही है.
उन्होंने कहा कि इमरान खान पर भरोसा मत करो. जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य हिस्सा है. आरएसएस की जो भावना है, वही पूरे देश की भावना है.
पढ़ें :- मीडिया के सवाल से झल्ला गए पाक पीएम, सवालों से भागते नजर आए इमरान
दरअसल, ताशकंद में जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूछा गया कि क्या बातचीत और आतंक एक साथ चल सकते हैं? इस पर इमरान ने जवाब दिया, मैं भारत से कह सकता हूं कि हम लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि हम सभ्य पड़ोसियों की तरह रहें लेकिन हम क्या कर सकते हैं? आरएसएस की विचारधारा आड़े आ गई है.