ETV Bharat / bharat

राउत ने साधा शिंदे पर निशाना, शेयर किया भालू का वीडियो

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत ने बागियों पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार पूरी तरह से अवैध है. इसके साथ ही उन्होंने एक भालू का वीडियो शेयर किया है (SHARING BEAR VIDEO).

sanjay raut
राउत ने साधा शिंदे पर निशाना
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 7:12 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना के दो धड़ों में बंटने के बाद नई सरकार बन चुकी है. वावजूद इसके आरोप-प्रत्यारोप का दौर थम नहीं रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत लगातार बागी विधायकों की आलोचना कर रहे हैं. आज उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कहा, जब कोई खुद को आईने में देखकर शर्मिंदा होता है. इसके साथ ही उन्होंने एक भालू का वीडियो शेयर किया है.

  • जेंव्हा स्वतःला आरशात पाहताना भीती आणि लाज वाटते.. https://t.co/bAPoUgzad1

    — Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राउत बराबर शिंदे सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार पूरी तरह से अवैध है. यह सरकार भीड़ के शासन से बनी है. उन्होंने पर्याप्त मौका नहीं दिए जाने पर राज्यपाल की आलोचना की थी. उनका कहना है कि राज्यपाल ने महाविकास अघाड़ी सरकार को विधानसभा अध्यक्ष चुनाव कराने की अनुमति नहीं दी. संजय राउत ने भी आज आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर विट्ठल और बालासाहेब ठाकरे की एक तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने इस फोटो को केवल विट्ठल ... विट्ठल ... विट्ठल ... के रूप में कैप्शन दिया है ... इस फोटो को ट्वीट करके यह संकेत दिया गया है कि हमें विट्ठल में विश्वास है और हमारे पास केवल एक विट्ठल है, वह है बालासाहेब ठाकरे.

पढ़ें- शिंदे गुट में शामिल MLAs पर बरसे संजय राउत, कहा- आने वाला वक्त बताएगा किसने किसको दिया धोखा

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना के दो धड़ों में बंटने के बाद नई सरकार बन चुकी है. वावजूद इसके आरोप-प्रत्यारोप का दौर थम नहीं रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत लगातार बागी विधायकों की आलोचना कर रहे हैं. आज उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कहा, जब कोई खुद को आईने में देखकर शर्मिंदा होता है. इसके साथ ही उन्होंने एक भालू का वीडियो शेयर किया है.

  • जेंव्हा स्वतःला आरशात पाहताना भीती आणि लाज वाटते.. https://t.co/bAPoUgzad1

    — Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राउत बराबर शिंदे सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार पूरी तरह से अवैध है. यह सरकार भीड़ के शासन से बनी है. उन्होंने पर्याप्त मौका नहीं दिए जाने पर राज्यपाल की आलोचना की थी. उनका कहना है कि राज्यपाल ने महाविकास अघाड़ी सरकार को विधानसभा अध्यक्ष चुनाव कराने की अनुमति नहीं दी. संजय राउत ने भी आज आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर विट्ठल और बालासाहेब ठाकरे की एक तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने इस फोटो को केवल विट्ठल ... विट्ठल ... विट्ठल ... के रूप में कैप्शन दिया है ... इस फोटो को ट्वीट करके यह संकेत दिया गया है कि हमें विट्ठल में विश्वास है और हमारे पास केवल एक विट्ठल है, वह है बालासाहेब ठाकरे.

पढ़ें- शिंदे गुट में शामिल MLAs पर बरसे संजय राउत, कहा- आने वाला वक्त बताएगा किसने किसको दिया धोखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.