चरखी दादरी : हरियाणा की सांगवान खाप-40 की सर्वजातीय पंचायत ने कई अहम फैसले लेते हुए किसान आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया है. खाप ने सभी मंत्रियों, सांसद, विधायक, चेयरमैन और लाभ के पदों पर बैठने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया है. वहीं खाप के 60 गांवों में घुसने पर रोक लगा दी है.
खाप नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर कोई किसान आंदोलन को समर्थन नहीं करेगा, तो उसको वोट भी नहीं दी जाएगी और खाप के गांवों में कमेटियां बनाकर दिल्ली बार्डर पर जाने की जिम्मेदारियां लगाई जाएंगी. रविवार को खाप के गांवों में जिनती भी गाड़ियां हैं, उनमें किसान एकजुट होकर बॉर्डर की ओर कूच करेंगे और कृषि कानूनों को रद्द करवाने के बाद ही घर वापस आएंगे.
सांगवान खाप की सर्वजातीय पंचायत के फैसले
- भाजपा-जजपा के मंत्रियों, सांसद, विधायक, चेयरमैन और अन्य लाभ के पदों पर बैठने वालों का सामाजिक बहिष्कार.
- सरकार के नेताओं का खाप के गांवों में घुसने पर प्रतिबंध.
- बबीता फोगाट पर किसानों के खिलाफ टिप्पणी सहन नहीं, बबीता के पिता नहीं मानें तो कड़ा निर्णय लिया जाएगा.
- खाप के प्रत्येक गांवों में सरपंच, पंच, नंबरदारों की कमेटी गठित होगी, बॉर्डर पर जाने की लगाएंगे जिम्मेदारी.
- जो भी नेता या अन्य व्यक्ति किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा, पंचायत या अन्य चुनाव में उनका बहिष्कार होगा और वोट नहीं देंगे.
- कल से खाप के गांवों से गाड़ियों में और सोमवार से ट्रैक्टरों के काफिले से निकलेंगे.
- लाल किला और झंडा फहराना केंद्र सरकार की साजिश थी, दोषियों पर कार्रवाई हो.
- किसानों के आंदोलन में प्रशासन हस्तक्षेप ना करे, अगर कुछ हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार होगा.
- सिंघु और टिकरी बार्डर पर साथ लगने क्षेत्रों की पंचायतें विशेष व्यवस्था करें और किसानों का समर्थन करें.
निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि सर्वजातीय खाप ने सख्त निर्णय लिए हैं और कोई ढिलाई नहीं होगी. किसानों के साथ अन्याय करने वालों के खिलाफ सांगवान खाप पूरी तरह से अग्रणी पंक्ति में रहेगी. पंचायत ने कई कड़े फैसले लिए हैं और जो फैसलों के खिलाफ जाएगा, उसके खिलाफ खाप द्वारा कड़ा संज्ञान लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- NH-24 दोनों तरफ से बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद, उपवास पर बैठे किसान