जमुईः बिहार में समलैंगिक शादी करने का मामला सामने आया है. दो लड़कियों ने एक दूसरे से मंदिर में जाकर शादी रचा ली. क लड़की जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव की रहने वाली है तो दूसरी लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसुंडा की रहने वाली है. दोनों का कहना है कि दोनों बालिग है. एक लड़की के परिजन ने थाने में दूसरी लड़की के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Same Sex Marriage In Rohtas: दो सहेलियों को आपस में हुआ प्यार, परवान चढ़ी मोहब्बत.. कर ली शादी..
बिहार में दो लड़कियों ने की शादी : लड़कियों ने बताया कि डेढ़ साल से उन दोनों में दोस्ती थी. इस बीच, 24 अक्टूबर को दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे. जमुई के अशोक तांती की पुत्री निशा कुमारी (18) पति और लखीसराय की कामेश्वर तांती की पुत्री कुमकुम कुमारी उर्फ कोमल (20) पत्नी की भूमिका में रहेगी.
शादी में हुई थी मुलाकात और फिर..: पुलिस के मुताबित, डेढ़ साल पहले कोमल के मामा की शादी हुई थी. इसी शादी समारोह में कोमल दिग्घी आई हुई थी, जहां उसकी मुलाकात निशा कुमारी से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आती गई और मोबाइल के जरिए दोनों में अक्सर बातें होने लगी. 24 अक्टूबर दोनों ने जमुई के एक मंदिर में शादी रचा ली.
'हमें अलग किया तो जान दे देंगे' : दोनों ने शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, इसके बाद लोगों को जानकारी हुई. जब परिवार के लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों भाग कर पटना आ गए. इसी बीच, निशा के पिता अशोक तांती ने लक्ष्मीपुर थाना में आवेदन देकर बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया. हालांकि दोनों लड़कियों का कहना है कि "सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हम दोनों ने समलैंगिक विवाह किया है. अगर हम दोनों को अलग करने की कोशिश की गई तो हम दोनों जान दे देंगे."
हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछः घरवालों की शिकायत के बाद लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने निशा के मोबाइल पर बात कर उसे थाना में हाजिर होने को कहा. इसके बाद दोनों लड़कियां गुरुवार की रात ट्रेन से पटना से जमुई पहुंची. जमुई पहुंचते ही दोनों को जमुई जीआरपी ने लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में दोनों ने शादी करने की बात कही.
"समलैंगिक विवाह करने का मामला सामने आया है. दो युवती ने आपस में ही शादी की है. निशा के पिता ने थाना में आवेदन देकर कोमल कुमारी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था, दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - राजवर्धन कुमार, थानाध्यक्ष, लक्ष्मीपुर
सुप्रीम कोर्ट में नहीं मिली कानूनी मान्यताः हाल में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने से मना कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इंकार करते हुए कहा कि समलैंग शादी को अलग से कानूनी मान्यता देने का अधिकार संसद व विधानसभाओं का काम है.
सरकार तय करेगी अधिकारः कोर्ट ने यह भी कहा कि जो अधिकार हैट्रोसेक्शुअल को शादी करने के लिए मिला है, वही अधिकार इन्हें भी मिलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके मौलिक अधिकार का हनन माना जाएगा. कोर्ट का कहना है कि सरकार यह तय करें कि समलैंगिक और किन्नर लोगों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं हो.