नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने अपनी जम्मू यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से 'जय माता दी' का नारा लगाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की वजह से देवी दुर्गा, देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती की शक्ति घट गई. इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने अपनी छोटी राजनीति के कारण भगवती मां को भी नहीं बख्शा. आप देवी-देवताओं को भी राजनीति में लेकर आ गए.उन्होंने कहा कि देवियों की शक्तियां कभी क्षीण नहीं होतीं.
पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने जीएसीटी की तुलना मां लक्ष्मी के साथ करते हुए कहा कि जीएसीटी आने के बाद लक्ष्मी जी की शक्तियां क्षीण हो गई हैं. जबकि देवियों की शक्तियां कभी कम नहीं होती हैं. संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने ने जीएसटी की तुलना गब्बर सिंह के साथ की थी. राहुल गांधी कहते हैं कि वो जम्मू कश्मीर के हैं, तो क्या वहां का नागरिक इस तरह मां वैष्णव देवी की संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकता है, कदाचित नहीं.
ये भी पढ़ें - 'जय माता दी' का नारा लगाकर बरसे राहुल, बोले- दुर्गा-लक्ष्मी-सरस्वती की भी शक्ति घटी !
इतना ही नहीं पात्रा ने कहा कि मां वैष्णव देवी के स्थान को हम पिंडियों के रूप में कहते हैं. जबकि राहुल गांधी ने कहा कि ये जो सिंबल हैं. सिंबल राजनीतिक पार्टियों में होते हैं. वो हमारी मां की पिंडियां हैं. वो हमारा मार्गदर्शन करती हैं. उनके लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना कहीं ना कहीं भावनाओं को ठेस पहुंचाना है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 के लागू होने से अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, बकरवाल व वाल्मिकी बंधुओं के बच्चे साधारण स्कूल में एडमिशन नहीं ले पाते थे, लेकिन आज उनको शिक्षा मिल रही है. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को जम्मू कश्मीर में अधिकार मिल रहा है. जम्मू कश्मीर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.