लखनऊ : आज शुरू होने वाली समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी संगठन की मजबूती और आगामी लोकसभा चुनाव खासकर यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर मंथन भी किया जाएगा. इसमें चर्चा होगी कि कैसे लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम बुलंद किया जाए. कार्यकारिणी की बैठक में समाजवादी पार्टी के सभी सांसद विधायक और पदाधिकारी आमंत्रित किए गए हैं.
बैठक (Samajwadi Party National Executive Meeting) में हिस्सा लेने के लिए राजधानी लखनऊ से वह अन्य स्थानों से सपा के डेलीगेट कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं. आज से 3 दिनों तक समाजवादी पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों और अभियानों पर कोलकाता में चर्चा करेगी. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की जनविरोधी नीतियों का मुद्दा बनाकर अभियान चलाने की बात भी कही गई है. इसके अलावा जाति जनगणना सहित कई विषयों पर जन जागरण अभियान और सरकार पर दबाव बनाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने कीबात भी सपा नेतृत्व की तरफ से कही गई है.
समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी दलों के साथ गठबंधन की चर्चा करेगी. वहीं कांग्रेस पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी की आगामी रणनीति क्या होगी, इस पर भी सपा का एजेंडा साफ होगा. इसके साथ ही आज कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी और लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता को लेकर बातचीत भी की जाएगी. साथ ही सपा के साथ और किन दलों के गठबंधन के रूप में जोड़ा जा सकता है, इस पर भी चर्चा की जाएगी. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव भी पेश करेगी. इसके अलावा जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी देशव्यापी अभियान चलाने को लेकर मंथन करेगी. सभी राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों को अपने-अपने राज्यों में इस मुद्दे को धार देने का आह्वान करेगी.
समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को भी अपनाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पास हो सकता है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व विधायक रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17 से 19 मार्च तक कोलकाता में आयोजित की गई है. इस बैठक में देश की वर्तमान परिस्थितियों के साथ-साथ राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी जाति जनगणना के मुद्दे को देशभर में जनता के बीच ले जाने का फैसला करेगी. इसके अलावा जाने से जुड़े तमाम अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में माहौल बनाने का काम करेगी लोकसभा चुनाव को लेकर 3 राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करना है और भविष्य की चुनौतियां हैं, उन पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बागपत में मामूली विवाद में फायरिंग, छोटे भाई की गोली मारकर हत्या