ETV Bharat / bharat

शेविंग कराने आए शख्स की सैलून मालिक ने की हत्या, ये थी वजह - भारत में क्राइम न्यूज

महाराष्ट्र के नादेड़ जिले के किनवट इलाके में एक सैलून मालिक ने शेविंग कराने आए शख्स की गला काटकर हत्या (Salon owner kills customer) कर दी. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उस सैलून मालिक की दुकान को जला दिया और उसकी भी हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में शांति बहाल की है. बताया जा रहा है कि सैलून मालिक और शख्स के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था.

सैलून मालिक ने की ग्राहक की हत्या
सैलून मालिक ने की ग्राहक की हत्या
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:10 AM IST

मुंबई: एक सैलून में आधी शेव करने के बाद पैसे मांगने पर सैलून मालिक और एक शख्स के बीच बहस छिड़ गई. बहस मारपीट में बदल गया, जिसके बाद सैलून मालिक ने पास में पड़े धारदार हथियार से उसकी गला काट कर हत्या (Salon owner kills customer) कर दी. उसके बाद वहां नाराज भीड़ ने सैलून के मालिक की हत्या कर दी. साथ ही सैलून की दो दुकानें और संबंधित सैलून मालिक के घर को भी जला दिया गया है. यह घटना गुरुवार को नांदेड़ जिले के किनवट थानक्षेत्र की है.

मिली जानकारी के अनुसार, बोधि गांव में अनिल मारुति शिंदे की सैलून की दुकान है. इसी गांव का रहने वाला युवक वेंकट सुरेश देवकर (22 साल) गुरुवार शाम इस सैलून में दाढ़ी बनवाने गया था. दाढ़ी बनाते समय, जब उनकी आधी दाढ़ी हो गई तो शिंदे ने देवकर से दाढ़ी बनाने के पैसे मांगे. यह कहने के बाद कि मेरी दाढ़ी खत्म करो और मैं शेविंग के बाद भुगतान करूंगा, दोनों में बहस हो गई.

पढ़ें: लखनऊ में दीवार गिरने से 9 की मौत, उन्नाव में छत गिरने से 3 की मौत, सीएम ने जताया शोक

वह बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और अनिल ने आवेश में आकर वास्तव में धारदार हथियार से गला काटकर वेंकट की हत्या कर दी. यह खबर सुनते ही देवकर के परिजनों ने भीड़ जमा कर दी और पहले सैलून की दुकान को आग के हवाले कर दिया. बाद में उसने सैलून मालिक का पता लगा लिया और गांव की भरी मार्केट में उसकी हत्या कर दी. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसके घर को भी जला दिया. सूचना मिलते ही किनवट पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल इलाके में शांति बताई जा रही है.

पुलिस निरीक्षक अभिमन्यु सोलंकी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात तक चल रही थी. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. बोधी में ग्राम पंचायत का चुनाव चल रहा है. इस चुनाव के दौरान एक साथ हुए दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल बना हुआ है.

मुंबई: एक सैलून में आधी शेव करने के बाद पैसे मांगने पर सैलून मालिक और एक शख्स के बीच बहस छिड़ गई. बहस मारपीट में बदल गया, जिसके बाद सैलून मालिक ने पास में पड़े धारदार हथियार से उसकी गला काट कर हत्या (Salon owner kills customer) कर दी. उसके बाद वहां नाराज भीड़ ने सैलून के मालिक की हत्या कर दी. साथ ही सैलून की दो दुकानें और संबंधित सैलून मालिक के घर को भी जला दिया गया है. यह घटना गुरुवार को नांदेड़ जिले के किनवट थानक्षेत्र की है.

मिली जानकारी के अनुसार, बोधि गांव में अनिल मारुति शिंदे की सैलून की दुकान है. इसी गांव का रहने वाला युवक वेंकट सुरेश देवकर (22 साल) गुरुवार शाम इस सैलून में दाढ़ी बनवाने गया था. दाढ़ी बनाते समय, जब उनकी आधी दाढ़ी हो गई तो शिंदे ने देवकर से दाढ़ी बनाने के पैसे मांगे. यह कहने के बाद कि मेरी दाढ़ी खत्म करो और मैं शेविंग के बाद भुगतान करूंगा, दोनों में बहस हो गई.

पढ़ें: लखनऊ में दीवार गिरने से 9 की मौत, उन्नाव में छत गिरने से 3 की मौत, सीएम ने जताया शोक

वह बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और अनिल ने आवेश में आकर वास्तव में धारदार हथियार से गला काटकर वेंकट की हत्या कर दी. यह खबर सुनते ही देवकर के परिजनों ने भीड़ जमा कर दी और पहले सैलून की दुकान को आग के हवाले कर दिया. बाद में उसने सैलून मालिक का पता लगा लिया और गांव की भरी मार्केट में उसकी हत्या कर दी. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसके घर को भी जला दिया. सूचना मिलते ही किनवट पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल इलाके में शांति बताई जा रही है.

पुलिस निरीक्षक अभिमन्यु सोलंकी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात तक चल रही थी. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. बोधी में ग्राम पंचायत का चुनाव चल रहा है. इस चुनाव के दौरान एक साथ हुए दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.