ETV Bharat / bharat

Dabbawala Services In Karimnagar : मुंबई में ही नहीं करीमनगर में भी मिलेंगी डब्बावाला की सेवाएं

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 12:42 PM IST

जब भी हम सुनते हैं डब्बावाला तो हमें मुंबई की याद आती है. मुंबई में दशकों लोगों को गरमा-गरम घर का बना या घर जैसा खाना पहुंचाने के लिए यह समूह जाना जाता है. जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिल चुकी है. ऐसी ही एक सेवा अब तेलंगाना के करीमनगर में शुरू हुई है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Dabbawala Services In Karimnagar
प्रतिकात्मक तस्वीर

करीमनगर (तेलंगाना) : आजकल ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी का चलन बढ़ गया है. कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो होटल और रेस्टोरेंट खाना आप तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन अब करीमनगर में एक ऐसा स्टार्टअप शुरू हुआ है जो स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में घर का बना खाना मुहैया करा रहे हैं. कई लोगों की शिकात होती है कि सुबह का बना खाना दोपहर तक ठंडा हो जाता है. जिससे उसको खाने की रुचि भी कम हो जाती है.

पढ़ें : Massive Fire Broke Out : हैदराबाद के प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, दो ट्रक राख

करीमनगर में सहस्र डब्बावाला किचन संस्था के माध्यम से गर्म खाना समय पर पहुंचाया जा रहा है. ये लोग घर का बना ताजा खाना घर से उठाते हैं और संबंधित स्कूल, कॉलेज या दफ्तरों तक पहुंच रहे हैं. फिलहाल 40 ऐसे ग्राहक हैं जो इनकी सेवाएं ले रहे हैं. ये लंच टाइम से 20 मिनट पहले खाने का डब्बा संबंधित स्कूल, कॉलेज या दफ्तरों तक पहुंचा रहे हैं. सहस्र डब्बावाला के प्रबंधक महेंद्र ने बताया कि उन्हें घर के लोगों से खाने को लेकर होने वाली दिक्कतों के बारे में बात करने से इस सेवा को शुरू करने का आइडिया आया.

पढ़ें : Col VVB Reddy: हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी का पार्थिव शरीर हैदराबाद लाया गया

महेंद्र शाकाहारी भोजन भी पहुंचाते हैं. उनका अपना किचन भी है जहां लोगों के लिए घर जैसा खाना बनाया जाता है. ताकि जो लोग घर से बाहर रहते हैं उन्हें भी घर जैसा खाना मिल सके. उन्होंने कहा कि अनुकूल परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद उन्होंने यह सेवा शुरू की. महेंद्र ने बताया कि जब हम अपनी नानी के घर गए, तो सब लोग बैठ कर बात कर रहे थे. हमारे दिमाग में यह विचार आया कि स्कूल सुबह 7 बजे शुरू होता है. फिर दोपहर में जब तक हम इसे खाते हैं तब तक खाना ठंडा हो जाता है.

पढ़ें : सिकंदराबाद के 8 मंजिला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, छह की मौत

उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि चलो एक ऐसा काम शुरू करते हैं कि लोगों को गरमा-गरम खाना उनके काम करने की जगह पर मिल सके. हमें शुरू किए दो महीने हो गए हैं. हम किलोमीटर के आधार पर सेवा की दरें तय करते हैं.

पढ़ें : Poster War in Hyderabad: हैदराबाद में लगे बीजेपी नेता बीएल संतोष को 'वांछित' दिखाने वाले पोस्टर

करीमनगर (तेलंगाना) : आजकल ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी का चलन बढ़ गया है. कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो होटल और रेस्टोरेंट खाना आप तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन अब करीमनगर में एक ऐसा स्टार्टअप शुरू हुआ है जो स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में घर का बना खाना मुहैया करा रहे हैं. कई लोगों की शिकात होती है कि सुबह का बना खाना दोपहर तक ठंडा हो जाता है. जिससे उसको खाने की रुचि भी कम हो जाती है.

पढ़ें : Massive Fire Broke Out : हैदराबाद के प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, दो ट्रक राख

करीमनगर में सहस्र डब्बावाला किचन संस्था के माध्यम से गर्म खाना समय पर पहुंचाया जा रहा है. ये लोग घर का बना ताजा खाना घर से उठाते हैं और संबंधित स्कूल, कॉलेज या दफ्तरों तक पहुंच रहे हैं. फिलहाल 40 ऐसे ग्राहक हैं जो इनकी सेवाएं ले रहे हैं. ये लंच टाइम से 20 मिनट पहले खाने का डब्बा संबंधित स्कूल, कॉलेज या दफ्तरों तक पहुंचा रहे हैं. सहस्र डब्बावाला के प्रबंधक महेंद्र ने बताया कि उन्हें घर के लोगों से खाने को लेकर होने वाली दिक्कतों के बारे में बात करने से इस सेवा को शुरू करने का आइडिया आया.

पढ़ें : Col VVB Reddy: हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी का पार्थिव शरीर हैदराबाद लाया गया

महेंद्र शाकाहारी भोजन भी पहुंचाते हैं. उनका अपना किचन भी है जहां लोगों के लिए घर जैसा खाना बनाया जाता है. ताकि जो लोग घर से बाहर रहते हैं उन्हें भी घर जैसा खाना मिल सके. उन्होंने कहा कि अनुकूल परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद उन्होंने यह सेवा शुरू की. महेंद्र ने बताया कि जब हम अपनी नानी के घर गए, तो सब लोग बैठ कर बात कर रहे थे. हमारे दिमाग में यह विचार आया कि स्कूल सुबह 7 बजे शुरू होता है. फिर दोपहर में जब तक हम इसे खाते हैं तब तक खाना ठंडा हो जाता है.

पढ़ें : सिकंदराबाद के 8 मंजिला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, छह की मौत

उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि चलो एक ऐसा काम शुरू करते हैं कि लोगों को गरमा-गरम खाना उनके काम करने की जगह पर मिल सके. हमें शुरू किए दो महीने हो गए हैं. हम किलोमीटर के आधार पर सेवा की दरें तय करते हैं.

पढ़ें : Poster War in Hyderabad: हैदराबाद में लगे बीजेपी नेता बीएल संतोष को 'वांछित' दिखाने वाले पोस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.