सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में बस स्टैंड पर एक अज्ञात महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद भले ही पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन इस मामले में अब कुछ और वीडियो सामने आए हैं. जिसमें महिला बस स्टैंड पर उत्पात करती नजर आ रही है और बस स्टैंड की दुकानों पर तोड़फोड़ कर रही है. बताया जा रहा है कि जब महिला ने कई दुकानों पर सामान फेंका और लोगों को गालियां दी और मारपीट पर उतारू हो गयी, तब लोगों ने उसे घसीट कर बस स्टैंड के बाहर कर दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन महिला अभी तक ना तो पुलिस के सामने आई है और ना ही पुलिस को मिली है.
क्या है मामला: सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें एक महिला को कुछ लोग पीटते हुए घसीटते हुए ले जा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही प्रदेश में सियासी तूफान आ गया और महिला अत्याचार को लेकर तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप सामने आने लगे. चुनावी साल में मामला सियासी रंग न पकड़ ले, इस बात को ध्यान में रखते हुए सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देश पर संज्ञान लेते हुए गोपालगंज थाना में मामला दर्ज किया गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया. जहां धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें... |
सामने आए महिला के उत्पात करते हुए वीडियो: इस मामले में गुरुवार शाम कुछ और वीडियो तेजी से वायरल हुए है. इन वीडियो में महिला सागर के मुख्य बस स्टैंड परिसर पर हंगामा करती नजर आ रही है. नगर निगम के कचरे के डस्टबिन फेंक रही है. दुकानों पर तोड़फोड़ कर रही है और लोगों को गालियां दे रही है. जब लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका, तो महिला ने बस स्टैंड पर और हंगामा किया. बताया जा रहा है कि महिला का उत्पात बढ़ता देख कुछ दुकानदारों और कर्मचारियों ने महिला को बस स्टैंड से बाहर करने की कोशिश की, लेकिन महिला बस स्टैंड परिसर में ही जमीन पर लेट गई और हंगामा करने लगी. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस के लिए महिला की कोई जानकारी नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि महिला छतरपुर जिले की हो सकती है.