ETV Bharat / bharat

Sagar Mobiles Loot सागर में नेशनल हाईवे पर 12 करोड़ के मोबाइल की लूट, पुलिस ने 24 घंटे में किया माल बरामद - सागर क्राइम न्यूज

सागर में अंतरराष्ट्रीय लूट गिरोह ने ड्राइवर को बंधक बनाकर 12 करोड़ रुपये कीमत के मोबाइल से भरा कंटेनर लूट ले गए थे. वारदात गौरझामर थाना क्षेत्र में सागर नरसिंहपुर महाराजपुर हाइवे की है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया. लेकिन मौके का फायदा उठाकर आरोपी भाग गए. Sagar Mobiles Loot, Worth 12 Crores loot on National Highway, Police Recovered Mobile And Truck

sagar 12 Crores mobile loo
सागर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 3:48 PM IST

सागर। जिले के नेशनल हाईवे 44 पर 12 करोड़ रुपए की कीमत के मोबाइल से भरे एक कंटेनर को अज्ञात आरोपियों ने लूट लिया था. आरोपियों ने कंटेनर और चालक को अलग-अलग स्थानों पर छोड़ दिया था और दूसरे ट्रक में भरकर माल ले गए थे.आला अधिकारियों को जब घटना की सूचना हुई तो जिले के सीमावर्ती जिलों और अन्य थानों को इसकी सूचना दी गई. इंदौर में शिप्रा थाने में वाहन चेकिंग के दौरान लूटा गया माल एक दूसरे ट्रक में बरामद कर लिया गया है. जबकि आरोपी भागने में कामयाब हो गए. इस मामले में सागर के गौरझामर थाने में अपराध पंजीबद्ध किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

sagar 12 Crores mobile loo
सागर क्राइम न्यूज

क्या है मामला: पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने बताया कि 25 और 26 अगस्त की रात करीब 1 बजे नागौर पुलिस को डीएचएल ताजिस्टीक कंपनी से सूचना प्राप्त हुई थी कि इनकी कंपनी का कंटेनर आंध्र प्रदेश एवं पेरमबदूर काबीपुरम तमिलनाडु से माल भरकर गुडगांव जा रहा था. जिसे अज्ञात लोगों ने नेशनल हाईवे 44 पर महाराजपुर से नगर तिराहा के बीच रोक लिया. ड्रायवर को बंधक बनाकर कंटेनर में भरे एमआई कंपनी के मोबाइल जिनकी कीमती करीब 12 करोड़ रूपये है, लूट कर ले गये. आरोपियों ने कंटेनर मगरा तिगड्डा पर छोड़ दिया और चालक को भी अपहरण के बाद नरसिंहपुर क्षेत्र में छोड़ दिया.

Crime Shahdol MP : दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे लुटेरे, कनपटी पर बंदूक लगाकर लूट की वारदात

इंदौर में दूसरे ट्रक में मिला लूटा हुआ माल: पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सागर जिले से लगे जिलों और मध्यप्रदेश के अन्य थानों में सूचना दी गई. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना क्षिप्रा जिला इंदौर के अन्तर्गत पुलिस ने लूटे हुये माल को चेकिंग के दौरान एक अन्य ट्रक से बरामद कर लिया गया. वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए. आरोपियों के संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले है. जिसके आधार पर विवेचना कर आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी की जायेगी. फरियादी मिथुन, निवासी पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट पर थाना गौरझामर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Sagar Mobiles Loot, Worth 12 Crores loot on National Highway, Police Recovered Mobile And Truck

सागर। जिले के नेशनल हाईवे 44 पर 12 करोड़ रुपए की कीमत के मोबाइल से भरे एक कंटेनर को अज्ञात आरोपियों ने लूट लिया था. आरोपियों ने कंटेनर और चालक को अलग-अलग स्थानों पर छोड़ दिया था और दूसरे ट्रक में भरकर माल ले गए थे.आला अधिकारियों को जब घटना की सूचना हुई तो जिले के सीमावर्ती जिलों और अन्य थानों को इसकी सूचना दी गई. इंदौर में शिप्रा थाने में वाहन चेकिंग के दौरान लूटा गया माल एक दूसरे ट्रक में बरामद कर लिया गया है. जबकि आरोपी भागने में कामयाब हो गए. इस मामले में सागर के गौरझामर थाने में अपराध पंजीबद्ध किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

sagar 12 Crores mobile loo
सागर क्राइम न्यूज

क्या है मामला: पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने बताया कि 25 और 26 अगस्त की रात करीब 1 बजे नागौर पुलिस को डीएचएल ताजिस्टीक कंपनी से सूचना प्राप्त हुई थी कि इनकी कंपनी का कंटेनर आंध्र प्रदेश एवं पेरमबदूर काबीपुरम तमिलनाडु से माल भरकर गुडगांव जा रहा था. जिसे अज्ञात लोगों ने नेशनल हाईवे 44 पर महाराजपुर से नगर तिराहा के बीच रोक लिया. ड्रायवर को बंधक बनाकर कंटेनर में भरे एमआई कंपनी के मोबाइल जिनकी कीमती करीब 12 करोड़ रूपये है, लूट कर ले गये. आरोपियों ने कंटेनर मगरा तिगड्डा पर छोड़ दिया और चालक को भी अपहरण के बाद नरसिंहपुर क्षेत्र में छोड़ दिया.

Crime Shahdol MP : दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे लुटेरे, कनपटी पर बंदूक लगाकर लूट की वारदात

इंदौर में दूसरे ट्रक में मिला लूटा हुआ माल: पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सागर जिले से लगे जिलों और मध्यप्रदेश के अन्य थानों में सूचना दी गई. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना क्षिप्रा जिला इंदौर के अन्तर्गत पुलिस ने लूटे हुये माल को चेकिंग के दौरान एक अन्य ट्रक से बरामद कर लिया गया. वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए. आरोपियों के संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले है. जिसके आधार पर विवेचना कर आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी की जायेगी. फरियादी मिथुन, निवासी पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट पर थाना गौरझामर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Sagar Mobiles Loot, Worth 12 Crores loot on National Highway, Police Recovered Mobile And Truck

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.