सीहोर : भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कृषि कानूनों को लेकर देश में चल रहे किसान आंदोलन पर सीहोर में बड़ा बयान दिया. सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि आंदोलन करने वाले किसान नहीं बल्कि किसानों की आड़ में भ्रम फैलाने वाले दूसरे लोग हैं. सांसद ने कहा कि यह किसानों के भेष में वामपंथी और कांग्रेसी हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से सही है.
किसान आंदोलन में शामिल देश विरोधी लोग
सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि किसान आंदोलन में निश्चित रूप से देश विरोधी लोग हैं, क्योंकि जब शाहीन बाग का आंदोलन हुआ तो उसमें जेएनयू के कहे जाने वाले छात्र और कुछ वामपंथी फिल्मी लोग भी शामिल थे. वहीं चेहरे आज फिर सामने आ रहे हैं, लिहाजा यह किसान नहीं बल्कि किसानों के भेष में वामपंथी और कांग्रेसी हैं. यह लोग देश विरोधी लोगों को इकट्ठा करके किसानों और देश को भ्रमित कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि ऐसे लोग राष्ट्रघात के लिए तैयार हैं, इसलिए ऐसे लोगों को जल्द सजा मिलनी चाहिए और जेल में डालना चाहिए.
सांसद ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का शासन है. पंजाब में कांग्रेस ने कृषि कानून लागू नहीं किया, इसलिए वहां ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि दूसरे प्रदेश के लोग विरोध नहीं कर रहे हैं. साथ ही साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि यह कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है, इसमें किसी भी तरह के सुधार की जरूरत नहीं है.
बंगाल में होगा हिंदुओं का राज
पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले को लेकर सांसद ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी पागल हो गई हैं. ममता को समझ आ गया है कि यह भारत है पाकिस्तान नहीं है, जिस पर वह शासन कर रही है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि बंगाल में हिंदू का शासन आएगा और बंगाल हमारा हिंदू राज्य बनेगा क्योंकि बंगाल अंखड भारत का हिस्सा है.
भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ममता सरकार कुछ भी कर ले बीजेपी डरने वाली नहीं है. ऐसी महिला जो विदेशी परंपरा का पालन कर रही है. उसको टिकने नहीं देंगे. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे और बंगाल में हिंदुओं का राज्य होगा. यह निश्चित है.
पढ़ें- मौजूदा कृषि कानून में संशोधनों की जगह नए कानूनों को करेंगे स्वीकार : हन्नान मोल्लाह
राष्ट्र के लिए संतान पैदा करें
सांसद साध्वी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा की आज के क्षत्रिय अपने कर्तव्य को समझें. जनसंख्या नियंत्रण कानून उनके लिए होना चहिए, जो देश में राष्ट्रघाती गतिविधियां करते हैं. जिनको राष्ट्र घात करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है उनके लिए कानून बनना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा राष्ट्र के लिए संतान पैदा करें.