ETV Bharat / bharat

केस दर्ज होने पर साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को सुनाई खरी खोटी, बोली- ममता, सोनिया और प्रियंका को भी दिखाएं The Kerala Story - द केरल स्टोरी

राजस्थान में जयपुर में 'द केरला स्टोरी' फिल्म दिखाने पर विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची की मुश्किलें बढ़ गई हैं. साध्वी प्राची के खिलाफ मूवी शो के बाद विशेष समुदाय पर भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान देने के मामले में केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला है.

Case Filed Against Sadhvi Prachi
साध्वी प्राची पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : May 18, 2023, 5:46 PM IST

Updated : May 18, 2023, 6:18 PM IST

केस दर्ज होने पर साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को सुनाई खरी खोटी

हरिद्वार (उत्तराखंड): विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची को बालिकाओं को 'द केरला स्टोरी' मूवी दिखाना महंगा पड़ गया. साध्वी प्राची के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. जयपुर के विद्याधर नगर थाने में साध्वी प्राची पर इस मूवी शो के बाद हेट स्पीच के मामले में केस दर्ज हुआ है. वहीं, केस दर्ज करने के बाद साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को खरी खोटी सुनाई है.

दरअसल, विहिप नेता साध्वी प्राची के खिलाफ जयपुर के विद्याधर नगर थाने में समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज किया गया है. जिसमें विद्यानगर थाने के एसएसआई मदन लाल ने साध्वी प्राची के खिलाफ प्राथमिकी जमा कराई है. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. साध्वी का आरोप है कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. कांग्रेस की ओर से धर्म विशेष के वोट बैंक पाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति राजस्थान में की जा रही है.

गौर हो कि जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में फन स्क्वायर स्थित फन स्टार सिनेमा में 14 मई को साध्वी प्राची और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने 'द करेला स्टोरी' देखी थी. इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को मूवी दिखाकर उन्हें जागरूक करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं मूवी खत्म होने के बाद साध्वी प्राची ने विशेष समुदाय पर भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषण का आरोप लगा है. जिसे साध्वी प्राची ने निराधार बताया है.
ये भी पढे़ंः बच्चों के साथ साध्वी प्राची ने देखी 'द केरल स्टोरी', त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद पर ये कही बात

वहीं, साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस मूवी को दिखाएं. वो इन मुकदमों के डरने वाली नहीं है. इसके साथ साध्वी प्राची ने कहा कि उनकी बेटियों को बचाने और जागरूक की मुहिम लगातार चलती रहेगी. अब वो और बेटियों को इस मूवी को दिखाएंगी.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता से पहचाने जानी वाली साध्वी प्राची अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बीती रोज यानी 17 मई को भी साध्वी प्राची ने हरिद्वार की बालिकाओं के साथ 'द केरल स्टोरी' देखी. इस दौरान भी उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद भी बयान दिया. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी फिल्म पर लगाई बैन को हटा दिया है. साथ ही जल्द से जल्द फिल्म रिलीज करने का आदेश दिया है.

केस दर्ज होने पर साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को सुनाई खरी खोटी

हरिद्वार (उत्तराखंड): विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची को बालिकाओं को 'द केरला स्टोरी' मूवी दिखाना महंगा पड़ गया. साध्वी प्राची के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. जयपुर के विद्याधर नगर थाने में साध्वी प्राची पर इस मूवी शो के बाद हेट स्पीच के मामले में केस दर्ज हुआ है. वहीं, केस दर्ज करने के बाद साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को खरी खोटी सुनाई है.

दरअसल, विहिप नेता साध्वी प्राची के खिलाफ जयपुर के विद्याधर नगर थाने में समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज किया गया है. जिसमें विद्यानगर थाने के एसएसआई मदन लाल ने साध्वी प्राची के खिलाफ प्राथमिकी जमा कराई है. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. साध्वी का आरोप है कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. कांग्रेस की ओर से धर्म विशेष के वोट बैंक पाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति राजस्थान में की जा रही है.

गौर हो कि जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में फन स्क्वायर स्थित फन स्टार सिनेमा में 14 मई को साध्वी प्राची और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने 'द करेला स्टोरी' देखी थी. इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को मूवी दिखाकर उन्हें जागरूक करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं मूवी खत्म होने के बाद साध्वी प्राची ने विशेष समुदाय पर भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषण का आरोप लगा है. जिसे साध्वी प्राची ने निराधार बताया है.
ये भी पढे़ंः बच्चों के साथ साध्वी प्राची ने देखी 'द केरल स्टोरी', त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद पर ये कही बात

वहीं, साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस मूवी को दिखाएं. वो इन मुकदमों के डरने वाली नहीं है. इसके साथ साध्वी प्राची ने कहा कि उनकी बेटियों को बचाने और जागरूक की मुहिम लगातार चलती रहेगी. अब वो और बेटियों को इस मूवी को दिखाएंगी.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता से पहचाने जानी वाली साध्वी प्राची अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बीती रोज यानी 17 मई को भी साध्वी प्राची ने हरिद्वार की बालिकाओं के साथ 'द केरल स्टोरी' देखी. इस दौरान भी उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद भी बयान दिया. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी फिल्म पर लगाई बैन को हटा दिया है. साथ ही जल्द से जल्द फिल्म रिलीज करने का आदेश दिया है.

Last Updated : May 18, 2023, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.