ETV Bharat / bharat

UP: कौशांबी में बच्चा चोरी के शक में साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो आया सामने - Sadhus thrashed on rumors of child theft

कौशांबी में बच्चा चोरी की अफवाह अब लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडार गांव में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने 3 साधुओं और उनके 2 सहयोगियों को घेर कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 6:05 PM IST

कौशांबी: बच्चा चोरी की अफवाह पदयात्रा पर निकले साधुओं और उनके सहयोगियों के लिए भारी पड़ गई. कौशांबी में बुधवार को बच्चा चोर गिरोह के मेंबर होने के शक में ग्रामीणों ने तीन साधुओं और उनके दो सहयोगियों को जमकर पीटा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बचाकर मंझनपुर कोतवाली लाया गया. पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि इन साधुओं ने विश्व कल्याण का संकल्प लेकर गंगोत्री से पैदल यात्रा शुरू की थी. अपने संकल्प के अनुसार, ये सभी 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए यात्रा कर रहे हैं. एसपी हेमराज मीना ने लोगों से वॉट्सऐप पर फैलाई जा रही अफवाह से सतर्क रहने की अपील की है.

साधुओं की पीटाई करते ग्रामीण.

कौशांबी जिले में बच्चा चोरी की अफवाह अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है . मंझनपुर कोतवाली के अनुसार पिछले 48 घंटे में कई जगह से बच्चा चोरी होने की झूठी सूचना पुलिस को मिली थी. इन अफवाहों के बीच बुधवार सुबह 8 बजे तीन साधु और उनके दो सहयोगी कोडार गांव के लोगों के गुस्से का शिकार हो गए. वहां के दो बच्चों ने आरोप लगाया कि इन साधुओं ने नकली नोट और ड्राई फ्रूट का लालच देकर उनके अपहरण की कोशिश की. बच्चों के शोर मचाने पर कोडार गांव के लोगों ने साधुओं और उनके सहयोगियों को दबोच लिया. इसके बाद उन्होंने उनकी जमकर पिटाई की. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह साधुओं को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस पांचों लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची है.

एसपी हेमराज मीना के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि मथुरा के रहने वाले रामकृष्ण दास, राजाराम दास और सिद्धार्थनाथ विश्व कल्याण के लिए तीर्थयात्रा पर निकले थे. इन साधुओं ने गोमुख (गंगोत्री) से जल लेकर 12 ज्योतिर्लिंग के अभिषेक का संकल्प लिया था. रास्ते में पड़ने वाले ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाते हुए ये लोग चित्रकूट होते हुए उज्जैन जा रहे थे, मगर मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडार गांव में अफवाह के कारण ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए.

यह भी पढे़ं:मथुरा जंक्शन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गया चोर, CCTV में वारदात कैद

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाई जा रही है. अफवाह के कारण लोग मानसिक रूप से कमजोर और निराश्रित लोगों से मारपीट कर रहे हैं. एसपी ने स्पष्ट किया कि कौशांबी में बच्चा चोरी करने वाला गैंग सक्रिय है. जिले में इस तरह के किसी गैंग के होने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की जो भी अफवाह फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी को ऐसी जानकारी मिलती है तो पुलिस को सूचित करें.

रायबरेली में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अधेड़ को धुना
रायबरेली शहर के आचार्य द्विवेदी नगर में स्कूल जा रही बच्ची को एक अधेड़ द्वारा जबरन किडनैप करने का प्रयास किया गया. इस पर बच्ची ने शोर मचाते हुए आस-पास के लोगों को जुटा लिया. लोगों ने अधेड़ को दबोचकर पीट दिया. पीड़ित बच्ची ने बताया कि रास्ते में एक अधेड़ ने उसे पास बुलाया और जेब से एक शीशी निकालकर रुमाल में शीशी से दवा डालने लगा. यह देखकर बच्ची घबरा गई और पास के एक घर में भागकर घुस गई. उसने पूरी घटना बताई तो मोहल्ले के लोगों ने मिलकर अधेड़ को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. वहीं, छात्रा के पिता ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है. पुलिस के मुताबिक बच्चा चोरी का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों ने एक शख्स को पकड़ा है और उसकी पिटाई भी की है. पकड़ा गया व्यक्ति गैर जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रायबरेली में गणेश पूजा पंडाल में करंट उतरने से एक की मौत, एक घायल

यह भी पढे़ं:रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के बाद अलर्ट मोड पर GRP, सुरक्षा का फुलप्रूफ खाका तैयार

कौशांबी: बच्चा चोरी की अफवाह पदयात्रा पर निकले साधुओं और उनके सहयोगियों के लिए भारी पड़ गई. कौशांबी में बुधवार को बच्चा चोर गिरोह के मेंबर होने के शक में ग्रामीणों ने तीन साधुओं और उनके दो सहयोगियों को जमकर पीटा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बचाकर मंझनपुर कोतवाली लाया गया. पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि इन साधुओं ने विश्व कल्याण का संकल्प लेकर गंगोत्री से पैदल यात्रा शुरू की थी. अपने संकल्प के अनुसार, ये सभी 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए यात्रा कर रहे हैं. एसपी हेमराज मीना ने लोगों से वॉट्सऐप पर फैलाई जा रही अफवाह से सतर्क रहने की अपील की है.

साधुओं की पीटाई करते ग्रामीण.

कौशांबी जिले में बच्चा चोरी की अफवाह अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है . मंझनपुर कोतवाली के अनुसार पिछले 48 घंटे में कई जगह से बच्चा चोरी होने की झूठी सूचना पुलिस को मिली थी. इन अफवाहों के बीच बुधवार सुबह 8 बजे तीन साधु और उनके दो सहयोगी कोडार गांव के लोगों के गुस्से का शिकार हो गए. वहां के दो बच्चों ने आरोप लगाया कि इन साधुओं ने नकली नोट और ड्राई फ्रूट का लालच देकर उनके अपहरण की कोशिश की. बच्चों के शोर मचाने पर कोडार गांव के लोगों ने साधुओं और उनके सहयोगियों को दबोच लिया. इसके बाद उन्होंने उनकी जमकर पिटाई की. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह साधुओं को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस पांचों लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची है.

एसपी हेमराज मीना के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि मथुरा के रहने वाले रामकृष्ण दास, राजाराम दास और सिद्धार्थनाथ विश्व कल्याण के लिए तीर्थयात्रा पर निकले थे. इन साधुओं ने गोमुख (गंगोत्री) से जल लेकर 12 ज्योतिर्लिंग के अभिषेक का संकल्प लिया था. रास्ते में पड़ने वाले ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाते हुए ये लोग चित्रकूट होते हुए उज्जैन जा रहे थे, मगर मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडार गांव में अफवाह के कारण ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए.

यह भी पढे़ं:मथुरा जंक्शन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गया चोर, CCTV में वारदात कैद

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाई जा रही है. अफवाह के कारण लोग मानसिक रूप से कमजोर और निराश्रित लोगों से मारपीट कर रहे हैं. एसपी ने स्पष्ट किया कि कौशांबी में बच्चा चोरी करने वाला गैंग सक्रिय है. जिले में इस तरह के किसी गैंग के होने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की जो भी अफवाह फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी को ऐसी जानकारी मिलती है तो पुलिस को सूचित करें.

रायबरेली में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अधेड़ को धुना
रायबरेली शहर के आचार्य द्विवेदी नगर में स्कूल जा रही बच्ची को एक अधेड़ द्वारा जबरन किडनैप करने का प्रयास किया गया. इस पर बच्ची ने शोर मचाते हुए आस-पास के लोगों को जुटा लिया. लोगों ने अधेड़ को दबोचकर पीट दिया. पीड़ित बच्ची ने बताया कि रास्ते में एक अधेड़ ने उसे पास बुलाया और जेब से एक शीशी निकालकर रुमाल में शीशी से दवा डालने लगा. यह देखकर बच्ची घबरा गई और पास के एक घर में भागकर घुस गई. उसने पूरी घटना बताई तो मोहल्ले के लोगों ने मिलकर अधेड़ को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. वहीं, छात्रा के पिता ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है. पुलिस के मुताबिक बच्चा चोरी का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों ने एक शख्स को पकड़ा है और उसकी पिटाई भी की है. पकड़ा गया व्यक्ति गैर जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रायबरेली में गणेश पूजा पंडाल में करंट उतरने से एक की मौत, एक घायल

यह भी पढे़ं:रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के बाद अलर्ट मोड पर GRP, सुरक्षा का फुलप्रूफ खाका तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.