ETV Bharat / bharat

Watch Video : रूस के रहने वाले वैसिली ब्रह्मपुत्र नदी का पता लगाने के लिए बना रहे हैं नाव

रूस के रहने वाले वैसिली असम के शिवसागर जिले के दिशोवमुख के एक गांव में ब्रह्मपुत्र नदी के बारे में पता करने के लिए खुद ही नाव का निर्माण कर रह रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर... ( Russian citizen in Assam, Russian Man making Handmade Boat, Russian man builds a boat,Brahmaputra River)

Russian Citizen Builds A Boat In Assam
रूस के रहने वाले वैसिली ब्रह्मपुत्र नदी का पता लगाने के लिए बना रहे हैं नाव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 5:19 PM IST

देखें वीडियो

अमगुरी (असम): असम के शिवसागर जिले के दिखोवमुख में दिघल दरियाली गांव को बाहरी दुनिया के अधिकांश लोग आज भी नहीं जानते हैं. लेकिन एक रूसी नागरिक वैसिली (Vaisili) ने अपने मूल देश से अलग इसे अपना घर मान लिया है. इतना ही नहीं दुनिया भर में विभिन्न स्थलों की खोज करने का एक अनोखा तरीका अपनाने वाले इस व्यक्ति ने असम के छोटे से गांव को चुना है. उनका अगला मिशन सादिया से धुबरी तक ब्रह्मपुत्र नदी में अपनी नाव बनाकर नौकायन कर नदी के बारे में पता करना है.

रूसी नागरिक वैसिली एक खोजकर्ता हैं, जिन्होंने कई देशों की यात्रा की है, लेकिन उनकी यात्रा को अधिक विशेष बनाती है उनके द्वारा हस्तनिर्मित नाव, जिसके जरिये वह नदियों के माध्यम से वह उन देशों की यात्रा करते हैं. इस बार उनका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत की प्रमुख ब्रह्मपुत्र नदी के बारे में जानकारी एकत्र करना है. साथ ही उनका मकसद दो महानतम वैष्णव संत श्रीमनाता शंकरदेव और श्रीश्री माधवदेव की वैष्णव रचना को बढ़ावा देना भी है. इतना ही नहीं असमिया परंपरा और संस्कृति की प्रशंसा करने वाली वैसिली महान संतों की साहित्यिक कृतियों का रूसी भाषा में अनुवाद भी करना चाहते हैं. वैसिली का कहना है कि जब वह अपनी यात्रा पर निकल रहे हैं, तो उनकी इच्छा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के जीवन का अध्ययन करना और शांति का संदेश फैलाना है.

उन्होंने कहा कि वह असम के गांवों के पर्यावरण और आतिथ्य से आश्चर्यचकित हैं. वैसिली ने बताया कि वह जब एक महीने पहले भारत आए थे तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शिवसागर जिले के पश्चिमी छोर पर दिखोवमुख का दिघल-दरियाली गांव उनका घर बन जाएगा. लेकिन चीजें तब बदल गईं जब दुनिया के विभिन्न देशों में अपनी हाथ से बनी नावों के जरिए यात्रा करने और नदी किनारे के इलाकों के लोगों के जीवन के तरीके का जायजा लेने वाले वैसिली की मुलाकात गोवा में शिवसागर के एक व्यापारी से हुई. हर्ष नामक एक व्यक्ति से इसके बारे में जानने के बाद वैसिली ब्रह्मपुत्र और इसकी विशालता से मंत्रमुग्ध होकर वह शिवसागर के दिखोवमुख पहुंचे. फिलहाल इन दिनों रूसी नागरिक वैसिली दिघल दरियाली गांव में नाव बनाने में व्यस्त हैं और थेराराताल क्षेत्र में एक स्थानीय परिवार के यहां आश्रय ले रखा है.

वैसिली ने कहा कि उनकी नाव 20 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगी, जिसके बाद वह दो इंडोनेशिया के लोगों के साथ ब्रह्मपुत्र (असम में नदी का प्रवेश बिंदु) के जरिये दिखोवमुख से सादिया तक की यात्रा करेंगे. वहां से वह नदी के रास्ते धुबरी (निकास बिंदु) तक जाएंगे और फिर इसी नदी के जरिये बांग्लादेश में प्रवेश करेंगे. उन्होंने आने वाले दिनों में कन्याकुमारी में अपने कार्यक्रम का समापन करने की बात कही. असम के एक छोटे से कम चर्चित गांव को अपना दूसरा घर बनाने वाले रूसी नागरिक वैसिली की इच्छा है कि अपनी यात्रा के दौरान वह राज्य, इसकी समृद्ध संस्कृति, परंपरा के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल करेंगे और उन्हें सीमाओं से परे ले जाएंगे.

ये भी पढ़ें - Watch Video : असम में भाेजन की तलाश में जंगली हाथियों के झुंड पार करते हैं ब्रह्मपुत्र नदी

देखें वीडियो

अमगुरी (असम): असम के शिवसागर जिले के दिखोवमुख में दिघल दरियाली गांव को बाहरी दुनिया के अधिकांश लोग आज भी नहीं जानते हैं. लेकिन एक रूसी नागरिक वैसिली (Vaisili) ने अपने मूल देश से अलग इसे अपना घर मान लिया है. इतना ही नहीं दुनिया भर में विभिन्न स्थलों की खोज करने का एक अनोखा तरीका अपनाने वाले इस व्यक्ति ने असम के छोटे से गांव को चुना है. उनका अगला मिशन सादिया से धुबरी तक ब्रह्मपुत्र नदी में अपनी नाव बनाकर नौकायन कर नदी के बारे में पता करना है.

रूसी नागरिक वैसिली एक खोजकर्ता हैं, जिन्होंने कई देशों की यात्रा की है, लेकिन उनकी यात्रा को अधिक विशेष बनाती है उनके द्वारा हस्तनिर्मित नाव, जिसके जरिये वह नदियों के माध्यम से वह उन देशों की यात्रा करते हैं. इस बार उनका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत की प्रमुख ब्रह्मपुत्र नदी के बारे में जानकारी एकत्र करना है. साथ ही उनका मकसद दो महानतम वैष्णव संत श्रीमनाता शंकरदेव और श्रीश्री माधवदेव की वैष्णव रचना को बढ़ावा देना भी है. इतना ही नहीं असमिया परंपरा और संस्कृति की प्रशंसा करने वाली वैसिली महान संतों की साहित्यिक कृतियों का रूसी भाषा में अनुवाद भी करना चाहते हैं. वैसिली का कहना है कि जब वह अपनी यात्रा पर निकल रहे हैं, तो उनकी इच्छा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के जीवन का अध्ययन करना और शांति का संदेश फैलाना है.

उन्होंने कहा कि वह असम के गांवों के पर्यावरण और आतिथ्य से आश्चर्यचकित हैं. वैसिली ने बताया कि वह जब एक महीने पहले भारत आए थे तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शिवसागर जिले के पश्चिमी छोर पर दिखोवमुख का दिघल-दरियाली गांव उनका घर बन जाएगा. लेकिन चीजें तब बदल गईं जब दुनिया के विभिन्न देशों में अपनी हाथ से बनी नावों के जरिए यात्रा करने और नदी किनारे के इलाकों के लोगों के जीवन के तरीके का जायजा लेने वाले वैसिली की मुलाकात गोवा में शिवसागर के एक व्यापारी से हुई. हर्ष नामक एक व्यक्ति से इसके बारे में जानने के बाद वैसिली ब्रह्मपुत्र और इसकी विशालता से मंत्रमुग्ध होकर वह शिवसागर के दिखोवमुख पहुंचे. फिलहाल इन दिनों रूसी नागरिक वैसिली दिघल दरियाली गांव में नाव बनाने में व्यस्त हैं और थेराराताल क्षेत्र में एक स्थानीय परिवार के यहां आश्रय ले रखा है.

वैसिली ने कहा कि उनकी नाव 20 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगी, जिसके बाद वह दो इंडोनेशिया के लोगों के साथ ब्रह्मपुत्र (असम में नदी का प्रवेश बिंदु) के जरिये दिखोवमुख से सादिया तक की यात्रा करेंगे. वहां से वह नदी के रास्ते धुबरी (निकास बिंदु) तक जाएंगे और फिर इसी नदी के जरिये बांग्लादेश में प्रवेश करेंगे. उन्होंने आने वाले दिनों में कन्याकुमारी में अपने कार्यक्रम का समापन करने की बात कही. असम के एक छोटे से कम चर्चित गांव को अपना दूसरा घर बनाने वाले रूसी नागरिक वैसिली की इच्छा है कि अपनी यात्रा के दौरान वह राज्य, इसकी समृद्ध संस्कृति, परंपरा के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल करेंगे और उन्हें सीमाओं से परे ले जाएंगे.

ये भी पढ़ें - Watch Video : असम में भाेजन की तलाश में जंगली हाथियों के झुंड पार करते हैं ब्रह्मपुत्र नदी

Last Updated : Oct 14, 2023, 5:19 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.