नई दिल्ली : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव लगभग 19 घंटे की यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे. उनकी यात्रा का उद्देश्य वार्षिक भारत-रूस सम्मेलन के लिए तैयारियां करना है.
उनकी यात्रा से पहले रूसी दूतावास ने कहा कि सद्भाव, सहमति और समानता के सिद्धांतों पर किए गए संयुक्त प्रयासों को रूस बेहद महत्वपूर्ण मानता है और टकराव तथा ध्रुवीकरण जैसे रुख को खारिज करता है.
अधिकारियों ने बताया कि लावरोव मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ व्यापक वार्ता करेंगे.
रूस के विदेश मंत्री सोमवार रात नौ बजे दिल्ली पहुंचे और तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें मंगलवार शाम चार बजे इस्लामाबाद के लिए रवाना होना है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जयशंकर और लावरोव वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे. साथ ही अगले भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा. इसके अलावा दोनों पक्ष आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.