ETV Bharat / bharat

सीएम गहलोत ने यूक्रेन फंसे भारतीयों पर किया ट्वीट - अशोक गहलोत यूक्रेन ट्वीट

यूक्रेन में तनाव के हालातों के बीच (Russia Ukraine War) वहां पर फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास से उम्मीद की है कि सरकार हंगरी और पोलैंड के वैकल्पिक रास्तों से भारतीयों को निकालने में कामयाब होगी.

ashok gehlot ukraine tweet
अशोक गहलोत यूक्रेन ट्वीट
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 12:54 PM IST

जयपुर. यूक्रेन में तनाव के हालातों के बीच (Russia Ukraine War) वहां पर फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार वहां फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए अलग- अलग तरीके से लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास से उम्मीद की है कि सरकार हंगरी और पोलैंड के वैकल्पिक रास्तों से भारतीयों को निकालने में कामयाब होगी.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, रूस एवं यूक्रेन के बीच सैन्य टकराव के कारण बने हालात चिंताजनक हैं. राजस्थान के लोगों समेत हजारों भारतीय इस बुरे हालात में यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिनमें अधिकांश विद्यार्थी हैं. मैं आशा करता हूं कि भारतीय दूतावास हंगरी व पोलैंड के वैकल्पिक रास्तों से भारतीयों को निकालने में कामयाब होगी. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा कि, इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भी हजारों भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया था, उम्मीद है कि यूक्रेन से भी इसी तरह सब भारतीयों की सुरक्षित वापसी होगी.

CM Ashok Gehlot tweet on Russia Ukraine War
यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए गहलोत का ट्वीट

यूक्रेन से राजस्थानी स्टूडेंट्स को लाएगी गहलोत सरकारः यूक्रेन में बनी वर्तमान परिस्थितियों के बीच गहलोत सरकार राजस्थानी स्टूडेंट्स को यूक्रेन से वापस लाने के लिए राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव को पहले ही नोडल ऑफिसर बना दिया है. उनके नेतृत्व में लगातार यूक्रेन में फंसे व्यापारियों और स्टूडेंट्स को लाने को लेकर एंबेसी से संपर्क किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे छात्रों के माता-पिता ने सरकार से लगाई गुहार

सीएम गहलोत ने पहले भी किया था ट्वीटः मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले भी ट्वीट कर कहा था कि यूक्रेन में बनी वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र वहां रह रहे राजस्थानी स्टूडेंट्स को लेकर चिंतित हूं. जो स्टूडेंट्स वापस लौटना चाहते हैं, प्रदेश सरकार एम्बेसी और भारत सरकार से कॉर्डिनेट करके उनकी वापसी के लिए हर संभव सहयोग करेगी. बता दें, रूस के यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियान की घोषणा के बाद वहां और दुनियाभर में घटनाक्रम तेज़ी से बदल ले रहे हैं जिससे भारत भी अछूता नहीं रहा है. इसका असर वहां शिक्षा प्राप्त करने गए भारतीय छात्रों पर भी पड़ रहा है.

जयपुर. यूक्रेन में तनाव के हालातों के बीच (Russia Ukraine War) वहां पर फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार वहां फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए अलग- अलग तरीके से लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास से उम्मीद की है कि सरकार हंगरी और पोलैंड के वैकल्पिक रास्तों से भारतीयों को निकालने में कामयाब होगी.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, रूस एवं यूक्रेन के बीच सैन्य टकराव के कारण बने हालात चिंताजनक हैं. राजस्थान के लोगों समेत हजारों भारतीय इस बुरे हालात में यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिनमें अधिकांश विद्यार्थी हैं. मैं आशा करता हूं कि भारतीय दूतावास हंगरी व पोलैंड के वैकल्पिक रास्तों से भारतीयों को निकालने में कामयाब होगी. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा कि, इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भी हजारों भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया था, उम्मीद है कि यूक्रेन से भी इसी तरह सब भारतीयों की सुरक्षित वापसी होगी.

CM Ashok Gehlot tweet on Russia Ukraine War
यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए गहलोत का ट्वीट

यूक्रेन से राजस्थानी स्टूडेंट्स को लाएगी गहलोत सरकारः यूक्रेन में बनी वर्तमान परिस्थितियों के बीच गहलोत सरकार राजस्थानी स्टूडेंट्स को यूक्रेन से वापस लाने के लिए राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव को पहले ही नोडल ऑफिसर बना दिया है. उनके नेतृत्व में लगातार यूक्रेन में फंसे व्यापारियों और स्टूडेंट्स को लाने को लेकर एंबेसी से संपर्क किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे छात्रों के माता-पिता ने सरकार से लगाई गुहार

सीएम गहलोत ने पहले भी किया था ट्वीटः मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले भी ट्वीट कर कहा था कि यूक्रेन में बनी वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र वहां रह रहे राजस्थानी स्टूडेंट्स को लेकर चिंतित हूं. जो स्टूडेंट्स वापस लौटना चाहते हैं, प्रदेश सरकार एम्बेसी और भारत सरकार से कॉर्डिनेट करके उनकी वापसी के लिए हर संभव सहयोग करेगी. बता दें, रूस के यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियान की घोषणा के बाद वहां और दुनियाभर में घटनाक्रम तेज़ी से बदल ले रहे हैं जिससे भारत भी अछूता नहीं रहा है. इसका असर वहां शिक्षा प्राप्त करने गए भारतीय छात्रों पर भी पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.