ETV Bharat / bharat

रूस ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ कई शीर्ष नेताओं पर लगाया प्रतिबंध - रूस ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पर लगाया प्रतिबंध

यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने बोरिस जॉनसन सहित अन्य शीर्ष नेताओं पर प्रतिबंध लगाया है. इस बारे में रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी किया. इसके साथ ही मॉस्को की स्टॉप लिस्ट में 13 अन्य ब्रिटिश राजनेताओं के नाम भी शामिल हैं.

Russia imposed sanction on British Prime Minister
रूस ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पर लगाया प्रतिबंध
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:46 PM IST

लंदन: रूस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ कई शीर्ष मंत्रियों तथा नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि यूक्रेन संघर्ष को लेकर इन नेताओं की 'अभूतपूर्व शत्रुता कार्रवाइयों' के चलते ये कदम उठाया गया है. मॉस्को द्वारा जारी की गई तथाकथित 'स्टॉप लिस्ट' में जिन 13 ब्रिटिश राजनेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भारतीय मूल के ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और गृह मंत्री प्रीती पटेल के अलावा उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब, विदेश मंत्री लिज ट्रूस और रक्षा मंत्री बेन वालेस भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-ब्रिटेन ने 'चेल्सी फुटबॉल क्लब' के मालिक अब्रामोविच समेत सात रूसी धनकुबेरों पर लगाया प्रतिबंध

रूसी संघ के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, ' ब्रिटिश सरकार की अभूतपूर्व शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों के चलते, विशेषकर रूसी संघ के शीर्ष अधिकारियों पर लागू किए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर, ब्रिटेन सरकार के प्रमुख सदस्यों और राजनेताओं को रूस की 'स्टॉप लिस्ट' में शामिल करने का फैसला लिया गया है.' बयान के मुताबिक, ब्रिटेन द्वारा रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के उद्देश्य से चलाए गए राजनीतिक अभियान की प्रतिक्रिया में यह कदम उठाया गया है. बयान में यह भी कहा गया है कि, 'यह अभियान हमारे देश की घरेलू अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए चलाया गया. ब्रिटेन का नेतृत्व जानबूझकर यूक्रेन के आसपास हालात को विकट बनाने के साथ ही घातक हथियारों को उपलब्ध कराकर कीव शासन को उकसा रहा है. वहीं नाटो भी इसी तरह के प्रयासों का समन्वय कर रहा है.'

लंदन: रूस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ कई शीर्ष मंत्रियों तथा नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि यूक्रेन संघर्ष को लेकर इन नेताओं की 'अभूतपूर्व शत्रुता कार्रवाइयों' के चलते ये कदम उठाया गया है. मॉस्को द्वारा जारी की गई तथाकथित 'स्टॉप लिस्ट' में जिन 13 ब्रिटिश राजनेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भारतीय मूल के ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और गृह मंत्री प्रीती पटेल के अलावा उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब, विदेश मंत्री लिज ट्रूस और रक्षा मंत्री बेन वालेस भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-ब्रिटेन ने 'चेल्सी फुटबॉल क्लब' के मालिक अब्रामोविच समेत सात रूसी धनकुबेरों पर लगाया प्रतिबंध

रूसी संघ के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, ' ब्रिटिश सरकार की अभूतपूर्व शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों के चलते, विशेषकर रूसी संघ के शीर्ष अधिकारियों पर लागू किए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर, ब्रिटेन सरकार के प्रमुख सदस्यों और राजनेताओं को रूस की 'स्टॉप लिस्ट' में शामिल करने का फैसला लिया गया है.' बयान के मुताबिक, ब्रिटेन द्वारा रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के उद्देश्य से चलाए गए राजनीतिक अभियान की प्रतिक्रिया में यह कदम उठाया गया है. बयान में यह भी कहा गया है कि, 'यह अभियान हमारे देश की घरेलू अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए चलाया गया. ब्रिटेन का नेतृत्व जानबूझकर यूक्रेन के आसपास हालात को विकट बनाने के साथ ही घातक हथियारों को उपलब्ध कराकर कीव शासन को उकसा रहा है. वहीं नाटो भी इसी तरह के प्रयासों का समन्वय कर रहा है.'

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.