लखनऊ : पानी में नमक के मेल की वजह से हुए केमिकल लोचे के चलते अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच पर इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रन नहीं बन रहे थे. बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे. पिच की रिनोवेशन के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि स्टेडियम में जो पानी दिया जा रहा था उसमें नमक अधिक था. जिसके रिएक्शन से पिच पर बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. अब यहां आरो के वाटर का इस्तेमाल तराई के लिए किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि विश्व कप के दौरान इकाना की पिच बेहतर खेलेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ में खेले गए मुकाबलों में कम रन बने थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए एक मुकाबले में सवा सौ रन बनाने में ही लखनऊ की टीम मुकाबला हार गई थी. आईपीएल से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए T20 मुकाबले में भी दोनों टीमों ने 40 ओवर की समाप्ति तक केवल करीब 200 रन बनाए थे. एक टीम ने 100 और दूसरी टीम ने 101 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस तरह से लगातार काली मिट्टी का हवाला देकर कहा जा रहा था कि इकाना की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद नहीं है. इसलिए T20 क्रिकेट में दर्शकों का जमकर मनोरंजन नहीं हो पा रहा है. बीसीसीआई ने संबंध में कमेटी का गठन भी किया था. न्यूजीलैंड और भारत के बीच कम स्कोर के बाद पुराने क्यूरेटर को हटाया भी गया था. इस सारी कवायद के बावजूद विश्व कप के 5 मुकाबले इकाना स्टेडियम को दिए गए.
इसलिए पूरे रिसर्च के साथ विश्व कप से पहले पिच का रिनोवेशन शुरू किया गया. इस रिनोवेशन के दौरान जो तथ्य सामने आए वह चौंकाने वाले हैं. पता चला कि जिस पानी से पिच की तराई की जाती थी उसमें नमक मानकों से अधिक था. नमक के पिच के तल में पहुंचने से जो केमिकल रिएक्शन हुआ उसके चलते यह विकेट गेंदबाजों को मदद करने लगा और बल्लेबाजों के लिए दुश्वरी भरा होता चला गया. जिसको लेकर ग्राउंड प्रबंधन ने काफी रिसर्च और मेहनत के बाद पिच को अब सुधार देने का दावा किया है.
इस संबंध में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट कहा है कि जो भी केमिकल रिएक्शन हुआ था उससे जो पिच को नुकसान हुआ है उसका अब सुधार कर लिया गया है. आने वाले समय में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी. अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम के निदेशक उदय सिंह ने बताया कि हमने अब अधिक नमक वाले पानी का विकल्प तलाश लिया है. अब विकेट पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और इस पर खूब रन बनेंगे. विश्व कप में हमें शानदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 में टूट गयी 'कुलचा' की जोड़ी, इसलिए चहल को छोड़कर कुलदीप का हुआ सेलेक्शन