ETV Bharat / bharat

बहनों की पहली पसंद बनी ईवल आई और रुद्राक्ष राखी - ईवल आई राखी

राखी का त्यौहार भाई और बहन के बीच प्रेम और रक्षा के वायदे का त्योहार है, जहां भाई अपनी बहन को आजीवन उसकी सुरक्षा करने का वायदा देता है। यही नहीं बहन भी अपने भाइयों की कलाइयां सजाने के लिए एक से एक खूबसूरत राखी चुनती हैं। रक्षा बंधन के अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी बाजार तरह-तरह की राखिओं से सजा हुआ है। हालांकि कोरोना संक्रमण के भय के चलते बाजारों में लोगों की खरीदारी में कुछ हद तक कमी आई है लेकिन विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर इस बार राखी की खरीदारी का चलन काफी बढ़ा है ।

rakhi 2021, raksha bandhan, Indian festival, Indian culture, sustainable rakhi, रुद्राक्ष राखी, ईवल आई राखी, रुद्राक्ष के फायदे
ईवल आई और रुद्राक्ष राखी
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 3:27 PM IST

रक्षाबंधन का त्योहार है और बाजार विभिन्न प्रकार की राखियों से सजा हुआ है। इस बार बहने सिर्फ बाजार से ही नही बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से भी राखी की खरीदारी कर रही है। इस रक्षा बंधन जो राखियां सबसे ज्यादा बहनों को लुभा रही हैं वह है “ईवल आई” राखी और “रुद्राक्ष” राखी। इसे चाहे कोरोना का सोच पर असर कहा जाय या फिर भाई के लंबे और निरोगी जीवन के लिए बहनों की एक दुआ या प्रयास, बड़ी संख्या में बहने इस आस में की ईवल आई या रुद्राक्ष राखी उनके भाई को किसी भी बुरी नजर या बुरी बीमारी से बचा कर रखेगी और अपने गुणों से भाई की सेहत को दुरुस्त बनाए रखेगी, बहने इन राशियों की ओर आकर्षित हो रही है।

क्या है ईवल आई

दरअसल फेंगशुई के अनुसार ईवल आई सौभाग्य और सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती हैं जो नकारात्मक और बुरी ऊर्जा को दूर रखती हैं। आमतौर पर यह अल्ट्रा मरीन ब्लू ग्लास बीड्स से बनी होती है जिसमें एक आंख सरीखा डिजाइन होता है जिसके आसपास आंसू की बूंद के आकार में लकीरे होती हैं। लोग घर में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए अलग-अलग आकार की ईवल आई को घर में टांगते हैं। वहीं कई लोग इससे बने पेंडेंट, ब्रेसलेट, ब्रोच और अंगूठी भी पहनते हैं। इस बार बाजार में ईवल आई राखी की काफी ज्यादा मांग है।

रुद्राक्ष के फायदे

कहते हैं कि रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के आसपास रुद्राक्ष ऊर्जा का एक सुरक्षा कवच बना देता है। इसके अतिरिक्त माना जाता है कि यह नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है, नजर दोष से बचाता है, सोच और जीवन में सकारात्मकता लाता है और स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाए रखने में मदद करता है। वर्तमान समय में जब कोविद19 के चलते लोग चिंता और बीमारियों से घिरे हुए हैं ऐसे में बहने बड़ी संख्या में अपने भाइयों की कलाई के लिए रुद्राक्ष वाली रखियों और रुद्राक्ष राखी ब्रेसलेट को प्राथमिकता दे रहीं है।

शॉपिंग साइट्स दे रही है राहत

यूं तो कोरोना संक्रमण के भय के चलते लोग अभी भी एक ही शहर में रहते हुए एक दूसरे से मिलने में परहेज कर रहे हैं ऐसे में राखी के लिए दूसरे शहरों में रहने वाले भाइयों की कलाइयां कहीं राखी से वंचित न रह जाएं इसलिए कई शॉपिंग साइट्स ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी विशेष रुप से राखी के साथ चॉकलेट्स और तोहफो की डिलीवरी भी कर रही है।

कोरोना को लेकर रहें सावधान

भले ही त्यौहार का माहौल है लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए बहुत जरूरी है त्योहार के उत्साह में सावधानी को ना छोड़ा जाए। घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूरी तौर पर किया जाए, साथ ही सैनिटाइजर सहित सभी सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल किया जाना भी बहुत जरूरी है। सबसे जरूरी बात यह है कि खासी जुखाम सहित कोरोना से जुड़े किसी भी लक्षण के नजर आने पर तत्काल जांच कराएं और चिकित्सीय सलाह लें।

पढ़ें: बदलती सोच और कोरोना के डर के बीच रक्षा बंधन

रक्षाबंधन का त्योहार है और बाजार विभिन्न प्रकार की राखियों से सजा हुआ है। इस बार बहने सिर्फ बाजार से ही नही बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से भी राखी की खरीदारी कर रही है। इस रक्षा बंधन जो राखियां सबसे ज्यादा बहनों को लुभा रही हैं वह है “ईवल आई” राखी और “रुद्राक्ष” राखी। इसे चाहे कोरोना का सोच पर असर कहा जाय या फिर भाई के लंबे और निरोगी जीवन के लिए बहनों की एक दुआ या प्रयास, बड़ी संख्या में बहने इस आस में की ईवल आई या रुद्राक्ष राखी उनके भाई को किसी भी बुरी नजर या बुरी बीमारी से बचा कर रखेगी और अपने गुणों से भाई की सेहत को दुरुस्त बनाए रखेगी, बहने इन राशियों की ओर आकर्षित हो रही है।

क्या है ईवल आई

दरअसल फेंगशुई के अनुसार ईवल आई सौभाग्य और सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती हैं जो नकारात्मक और बुरी ऊर्जा को दूर रखती हैं। आमतौर पर यह अल्ट्रा मरीन ब्लू ग्लास बीड्स से बनी होती है जिसमें एक आंख सरीखा डिजाइन होता है जिसके आसपास आंसू की बूंद के आकार में लकीरे होती हैं। लोग घर में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए अलग-अलग आकार की ईवल आई को घर में टांगते हैं। वहीं कई लोग इससे बने पेंडेंट, ब्रेसलेट, ब्रोच और अंगूठी भी पहनते हैं। इस बार बाजार में ईवल आई राखी की काफी ज्यादा मांग है।

रुद्राक्ष के फायदे

कहते हैं कि रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के आसपास रुद्राक्ष ऊर्जा का एक सुरक्षा कवच बना देता है। इसके अतिरिक्त माना जाता है कि यह नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है, नजर दोष से बचाता है, सोच और जीवन में सकारात्मकता लाता है और स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाए रखने में मदद करता है। वर्तमान समय में जब कोविद19 के चलते लोग चिंता और बीमारियों से घिरे हुए हैं ऐसे में बहने बड़ी संख्या में अपने भाइयों की कलाई के लिए रुद्राक्ष वाली रखियों और रुद्राक्ष राखी ब्रेसलेट को प्राथमिकता दे रहीं है।

शॉपिंग साइट्स दे रही है राहत

यूं तो कोरोना संक्रमण के भय के चलते लोग अभी भी एक ही शहर में रहते हुए एक दूसरे से मिलने में परहेज कर रहे हैं ऐसे में राखी के लिए दूसरे शहरों में रहने वाले भाइयों की कलाइयां कहीं राखी से वंचित न रह जाएं इसलिए कई शॉपिंग साइट्स ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी विशेष रुप से राखी के साथ चॉकलेट्स और तोहफो की डिलीवरी भी कर रही है।

कोरोना को लेकर रहें सावधान

भले ही त्यौहार का माहौल है लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए बहुत जरूरी है त्योहार के उत्साह में सावधानी को ना छोड़ा जाए। घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूरी तौर पर किया जाए, साथ ही सैनिटाइजर सहित सभी सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल किया जाना भी बहुत जरूरी है। सबसे जरूरी बात यह है कि खासी जुखाम सहित कोरोना से जुड़े किसी भी लक्षण के नजर आने पर तत्काल जांच कराएं और चिकित्सीय सलाह लें।

पढ़ें: बदलती सोच और कोरोना के डर के बीच रक्षा बंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.