ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जोधपुर में पोलिंग बूथ बंद करने पर विवाद, जिला निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत - Ruckus in Jodhpur

Rajasthan Election 2023, राजस्थान के जोधपुर जिले में मतदान केंद्र बंद करने को लेकर विवाद हो गया. मौके पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की है. विवाद खत्म होने के बाद फिर से वोटिंग शुरू हो गई है.

BJP Congress Workers Clash in Jodhpur
BJP Congress Workers Clash in Jodhpur
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 8:51 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 10:08 PM IST

जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया. इस दौरान कई जिलों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. कई जगहों पर फर्जी पोलिंग का आरोप लगाते हुए विवाद हुआ. वहीं, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के सिवांची गेट स्थिति बकरामंडी के पास नगर निगम कार्यालय के पोलिंग बूथ को 6 बजे बंद करने को लेकर विवाद हो गया. करीब डेढ धंटे से यहां लगातार विवाद चल रहा है. हालांकि बीजेपी कैंडिडेट देवेंद्र जोशी ने समर्थकों को शांत करवाया जिसके बाद वोटिंग शुरू हो गई है.

दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता कर रहे नारेबीजी : मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि 6 बजे के बाद बूथ परिसर के बाहर लंबी कतार थी, लेकिन परिसर में जगह नहीं होने के चलते बूथ प्रभारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया और बूथ खुलवाने का प्रयास किया. इतने में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और हनुमान चालिसा का पाठ शुरू कर दिया. फिलहाल, दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें. राजस्थान के बाड़ी में वोटिंग के दौरान बवाल, दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी, हिरासत में एक दर्जन उपद्रवी

बूथ अधिकारी से वार्ता जारी : जानकारी मिलने पर भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र जोशी कांग्रेस के प्रत्याशी शहजाद खान भी पहुंचे. दोनों के साथ बूथ अधिकारियों के बाद फिर से वोटिंग शुरू हो गई है. पुलिस की निगरानी में वोटिंग जारी है. भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बूथ संख्या 107 के इस मामले की शिकायत दी थी. मौके पर पुलिस और सुरक्षाबल का भारी जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं, सरदारपुरा विधानसभा और जोधपुर शहर विधानसभा के बूथ पर फर्जी पोलिंग का मामला सामने आया. इसके चलते काफी देर तक पोलिंग बूथ पर विवाद चला.

जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया. इस दौरान कई जिलों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. कई जगहों पर फर्जी पोलिंग का आरोप लगाते हुए विवाद हुआ. वहीं, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के सिवांची गेट स्थिति बकरामंडी के पास नगर निगम कार्यालय के पोलिंग बूथ को 6 बजे बंद करने को लेकर विवाद हो गया. करीब डेढ धंटे से यहां लगातार विवाद चल रहा है. हालांकि बीजेपी कैंडिडेट देवेंद्र जोशी ने समर्थकों को शांत करवाया जिसके बाद वोटिंग शुरू हो गई है.

दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता कर रहे नारेबीजी : मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि 6 बजे के बाद बूथ परिसर के बाहर लंबी कतार थी, लेकिन परिसर में जगह नहीं होने के चलते बूथ प्रभारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया और बूथ खुलवाने का प्रयास किया. इतने में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और हनुमान चालिसा का पाठ शुरू कर दिया. फिलहाल, दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें. राजस्थान के बाड़ी में वोटिंग के दौरान बवाल, दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी, हिरासत में एक दर्जन उपद्रवी

बूथ अधिकारी से वार्ता जारी : जानकारी मिलने पर भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र जोशी कांग्रेस के प्रत्याशी शहजाद खान भी पहुंचे. दोनों के साथ बूथ अधिकारियों के बाद फिर से वोटिंग शुरू हो गई है. पुलिस की निगरानी में वोटिंग जारी है. भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बूथ संख्या 107 के इस मामले की शिकायत दी थी. मौके पर पुलिस और सुरक्षाबल का भारी जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं, सरदारपुरा विधानसभा और जोधपुर शहर विधानसभा के बूथ पर फर्जी पोलिंग का मामला सामने आया. इसके चलते काफी देर तक पोलिंग बूथ पर विवाद चला.

Last Updated : Nov 25, 2023, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.