भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को भोपाल दौरे पर उनके निकट रहने वाले मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित लगभग 350 लोगों का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया जा रहा है.
एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा, मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायक, सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और अन्य लोगों, जो प्रधानमंत्री के निकट रहेंगे, के कोरोना वायरस से संक्रमित होने या नहीं होने की पुष्टि करने के लिए उनकी आरटी-पीसीआर जांच करायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मंच पर रहने वाले सभी लोगों और प्रधानमंत्री से सम्मानित होने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इस स्टेशन को पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था.
पीटीआई-भाषा