देहरादून : दिल्ली से करीब एक सप्ताह पहले देहरादून के लिए रवाना हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संगठन मंत्री सुकुमार सत्यनारायण कारे (RSS organization minister Sukumar Satyanarayan Kare) उत्तराखंड में लापता हो गए हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. कारे की गुमशुदगी के बारे में यहां जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है. जीआरपी से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर के रहने वाले कारे आठ दिसंबर को शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुए, लेकिन वह गंतव्य तक नहीं पहुंचे.
जीआरपी के पुलिस थानाध्यक्ष टीएस राणा ने बताया कि उनकी आखिरी लोकेशन देवप्रयाग की मिली है जहां उन्होंने कुछ दिन गुजारे थे. हरिद्वार जंक्शन से मिले सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि सीधे देहरादून आने की बजाय वह रास्ते में हरिद्वार में ही उतर गए और वहां से उन्होंने देवप्रयाग के लिए बस पकड़ ली.
देहरादून में संघ के उनके सहयोगियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आखिरी बार 10 दिसंबर को फोन किया था और तब वह देवप्रयाग के किसी प्राचीन मंदिर में थे. तब उन्होंने यह भी पूछा था कि उन्हें ऋषिकेश के लिए बस कब मिलेगी. संघ नेता की तलाश में जीआरपी की एक टीम ऋषिकेश पहुंच गयी है.
(पीटीआई-भाषा)