नागपुर: हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी के अवसर पर आज पथ संचलन किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विजयादशमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गायक और संगीतकार शंकर महादेवन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. पथ संचलन के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और गायक शंकर महादेवन शामिल हुए.
गायक शंकर महादेवन ने कहा, मैं विजयादशमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरा स्वागत किया गया. यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इसके लिए मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पूरे स्वयंसेवक संघ परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं. गायक संगीतकार शंकर महादेवन ने विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में श्लोक गाते हुए कहा कि तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय, ॐ शांतिः शांतिः शांतिः. यह विश्व की शांति का मंत्र है. हर इंसान की शांति के लिए प्रार्थना. यही हमारा देश है.
सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, आज अतिथि (शंकर महादेवन) ने जो कहा, उससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा हर साल बढ़ रही है. भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की. दुनिया ने आपके आतिथ्य और संस्कृति का अनुभव किया है. अफ्रीकी संघ को सदस्य बनाने का राजनीतिक कौशल दुनिया ने देखा. भारत ने अपने नेतृत्व के कारण विश्व में एक स्थान हासिल किया है. एशियन गेम्स में भारत ने झंडे गाड़े. हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी के कारण भारत विश्व में शीर्ष पर है. अयोध्या मंदिर में विराजमान होंगे रामलला.
संघ प्रमुख ने कहा कि दुनिया में कुछ लोग हैं, भारत में भी कुछ लोग है जो नहीं चाहते भारत खड़ा हो, इसलिए वो टकराव पैदा करते रहते हैं जिससे अप्रत्याशित कलह खड़ी होती है. एक बाण से एक ही को मार सकते हैं लेकिन मंत्र विप्लव से सब मरते हैं. मणिपुर में आपस में झगड़ा होना बाहर की शक्ति का फायदा होना है. हमारे पास मजूबत सरकार है, जो तत्पर भी है, वहां 3 दिन गृहमंत्री बैठे. ऐसा चलता रहा, ऐसा करने वालो के पीछे कौन थे ? ये हो नहीं रहा बल्कि करवाया जा रहा है.
-
#WATCH नागपुर: गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने RSS विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में श्लोक गाते हुए कहा, "...तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय, ॐ शांतिः शांतिः शांतिः । यह विश्व की शांति का मंत्र है। हर इंसान की शांति के लिए प्रार्थना। यही हमारा देश है..." pic.twitter.com/QksNAp5FGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH नागपुर: गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने RSS विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में श्लोक गाते हुए कहा, "...तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय, ॐ शांतिः शांतिः शांतिः । यह विश्व की शांति का मंत्र है। हर इंसान की शांति के लिए प्रार्थना। यही हमारा देश है..." pic.twitter.com/QksNAp5FGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023#WATCH नागपुर: गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने RSS विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में श्लोक गाते हुए कहा, "...तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय, ॐ शांतिः शांतिः शांतिः । यह विश्व की शांति का मंत्र है। हर इंसान की शांति के लिए प्रार्थना। यही हमारा देश है..." pic.twitter.com/QksNAp5FGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को दशहरे के मौके पर नागपुर में आरएसएस की रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं. ध्यान रखें कि वोट देना हर नागरिक का कर्तव्य है. हर किसी को यह करना चाहिए. अपने शांत मन से सोचें कि कौन अच्छा है और किसने अच्छा काम किया है. भारतीय जनता ने सब कुछ अनुभव किया है. जो सर्वश्रेष्ठ हैं उन्हें ही वोट दीजिए.
-
ॐ श्री विजयदशमी उत्सव युगाब्द 5125 आश्विन शुद्ध दशमी नागपुर महानगर https://t.co/mt34RZlGfA
— RSS (@RSSorg) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ॐ श्री विजयदशमी उत्सव युगाब्द 5125 आश्विन शुद्ध दशमी नागपुर महानगर https://t.co/mt34RZlGfA
— RSS (@RSSorg) October 24, 2023ॐ श्री विजयदशमी उत्सव युगाब्द 5125 आश्विन शुद्ध दशमी नागपुर महानगर https://t.co/mt34RZlGfA
— RSS (@RSSorg) October 24, 2023
हमारी विविधता से सजी इस संस्कृति का गौरव उन्होंने अनुभव किया. केवल भूतकाल की बात नहीं है हमारी वर्तमान की जो उमंग भरी उड़ान है उसको भी उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से देखा. कार्यक्रम में मोहन भागवत के साथ गायक शंकर महादेवन भी मौजूद थे. देश मंगलवार को विजयादशमी मना रहा है, जिसे दशहरा के नाम से भी जाना जाता है.
-
ॐ श्री विजयदशमी उत्सव युगाब्द 5125 आश्विन शुद्ध दशमी नागपुर महानगर https://t.co/mt34RZlGfA
— RSS (@RSSorg) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ॐ श्री विजयदशमी उत्सव युगाब्द 5125 आश्विन शुद्ध दशमी नागपुर महानगर https://t.co/mt34RZlGfA
— RSS (@RSSorg) October 24, 2023ॐ श्री विजयदशमी उत्सव युगाब्द 5125 आश्विन शुद्ध दशमी नागपुर महानगर https://t.co/mt34RZlGfA
— RSS (@RSSorg) October 24, 2023
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने विजयादशमी समारोह में संघ के संस्थापक के. बी हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायक-संगीतकार शंकर महादेवन मौजूद रहे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जल्द ही स्वयंसेवकों को संबोधित किया. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़वानीस और केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संघ की पारंपरिक पोशाक में कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.