ETV Bharat / bharat

Mohan Bhagwat in Ahmedabad: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज अहमदाबाद में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे - समाजशक्ति संगम

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज गुजरात में एक कार्यक्रम हिस्सा लेंगे. इस दौरान उनका स्वयंसेवकों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

RSS chief Mohan Bhagwat in Ahmedabad address volunteers
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अहमदाबाद में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:23 AM IST

अहमदाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में संगठन के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. पदाधिकारी ने बताया कि ‘समाजशक्ति संगम’ कार्यक्रम में लगभग 15,000 स्वयंसेवक शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 2025 में आरएसएस के शताब्दी समारोह से जुड़े कार्यक्रमों की शृंखला के तहत आयोजित किया जा रहा है.

पदाधिकारी के मुताबिक, ‘समाजशक्ति संगम’ का आयोजन अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में किया जा रहा है, जहां आरएसएस के सरसंघचालक भागवत शाम को स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. आरएसएस की कर्णावती (अहमदाबाद) इकाई ने इस आयोजन के लिए भेजे गए अपने आमंत्रण में कहा है, 'एक स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत हम सभी का सपना है. इस सपने को साकार करने के लिए एक अनुशासित संगठित समाज का निर्माण जरूरी है, जिसके लिए आरएसएस लगातार काम कर रहा है. साथ ही राष्ट्र के कार्य की सफलता के लिए ‘सज्जन शक्ति’ का प्रेरक सहयोग अति आवश्यक है.'

ये भी पढ़ें- भारत के सब लोग हिंदू, हमारा डीएनए एक: संघ प्रमुख मोहन भागवत

बता दें कि हाल में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत को 'विश्वगुरु' बनने की दिशा में बढ़ने से रोकने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है. भागवत ने कहा कि देश के बारे में इस तरह की भ्रांतियां फैलाई गईं, लेकिन स्वामी विवेकानंद ने ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया. संघ प्रमुख ने कहा, '1857 के बाद, हमारे खिलाफ कुछ गलतफहमियां फैलाई गईं. यह स्वामी विवेकानंद ही थे, जिन्होंने हमें हेय दृष्टि से देखने वालों को करारा जवाब दिया.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में संगठन के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. पदाधिकारी ने बताया कि ‘समाजशक्ति संगम’ कार्यक्रम में लगभग 15,000 स्वयंसेवक शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 2025 में आरएसएस के शताब्दी समारोह से जुड़े कार्यक्रमों की शृंखला के तहत आयोजित किया जा रहा है.

पदाधिकारी के मुताबिक, ‘समाजशक्ति संगम’ का आयोजन अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में किया जा रहा है, जहां आरएसएस के सरसंघचालक भागवत शाम को स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. आरएसएस की कर्णावती (अहमदाबाद) इकाई ने इस आयोजन के लिए भेजे गए अपने आमंत्रण में कहा है, 'एक स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत हम सभी का सपना है. इस सपने को साकार करने के लिए एक अनुशासित संगठित समाज का निर्माण जरूरी है, जिसके लिए आरएसएस लगातार काम कर रहा है. साथ ही राष्ट्र के कार्य की सफलता के लिए ‘सज्जन शक्ति’ का प्रेरक सहयोग अति आवश्यक है.'

ये भी पढ़ें- भारत के सब लोग हिंदू, हमारा डीएनए एक: संघ प्रमुख मोहन भागवत

बता दें कि हाल में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत को 'विश्वगुरु' बनने की दिशा में बढ़ने से रोकने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है. भागवत ने कहा कि देश के बारे में इस तरह की भ्रांतियां फैलाई गईं, लेकिन स्वामी विवेकानंद ने ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया. संघ प्रमुख ने कहा, '1857 के बाद, हमारे खिलाफ कुछ गलतफहमियां फैलाई गईं. यह स्वामी विवेकानंद ही थे, जिन्होंने हमें हेय दृष्टि से देखने वालों को करारा जवाब दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.