ETV Bharat / bharat

इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता' - दिल्ली न्यूज़ टुडे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को 'अखिल भारतीय इमाम संगठन' के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की. बैठक में संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक के बाद इमाम इलियासी ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर सियासी जानकार भी हैरत में पड़ गए. दरअसल, एक निजी चैनल से बात करते हुए इलियासी ने मोहन भागवत को 'राष्ट्र ऋषि' और 'राष्ट्रपिता' कहकर संबोधित किया.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:19 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को यहां एक मस्जिद में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की. कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में बंद कमरे में एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई. अखिल भारतीय इमाम संगठन का कार्यालय यहीं स्थित है. भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार थे. राम लाल पहले भाजपा के संगठनात्मक सचिव थे, जबकि कुमार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक हैं.

एक निजी चैनल को दिये एक इंटरव्यू में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख ने मोहन भागवत से मिलने के बाद उन्हें 'राष्ट्र ऋषि' और 'राष्ट्रपिता' बताया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, "हम सभी का मानना है कि राष्ट्र सर्वोपरि है. हमारा डीएनए एक है, सिर्फ अल्लाह की इबादत का तरीका अलग-अलग है." उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मेरे आमंत्रण पर मदरसे का दौरा किया, यहां के बच्चों से बातचीत की. वे यहां किसी मुद्दे पर चर्चा करने नहीं बल्कि ये एक पारिवारिक भेट थी."

इमाम उमर अहमद इलियासी से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

बैठक की जानकारियां साझा करते हुए अहमद इलियासी के भाई सुहैब इलियासी ने कहा, "यह काफी अच्छी बात है कि भागवत हमारे पिता की पुण्यतिथि पर हमारे निमंत्रण पर आए. इससे देश में अच्छा संदेश भी गया है." आरएसएस प्रमुख साम्प्रदायिक सौहार्द्र को मजबूत करने के लिए मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने हाल में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल जमीरउद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और कारोबारी सईद शेरवानी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में भागवत ने हिंदुओं के लिए 'काफिर' शब्द के इस्तेमाल के मुद्दे को उठाया था और कहा था कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है.

इमाम उमर इलियासी के भाई सुहैब इलियासी से ईटीवी भारत की बातचीत

पढ़ें: समन्वय बैठक से पहले रायपुर में आरएसएस का मंथन, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहे मौजूद

पढ़ें: महाराष्ट्र में पहली बार पर्वतारोही संतोष यादव आरएसएस के विजयादशमी समारोह में आमंत्रित

वहीं, मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा मुसलमानों को 'जिहादी' तथा 'पाकिस्तानी' बताए जाने पर आपत्ति जतायी थी. मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भागवत को यह भी बताया था कि 'काफिर' शब्द के इस्तेमाल के पीछे मकसद कुछ और है, लेकिन कुछ वर्गों में अब इसे 'अपशब्द' के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. आरएसएस प्रमुख ने बुद्धिजीवियों की चिंताओं को समझते हुए कहा कि सभी हिंदुओं तथा मुसलमानों का डीएनए एक ही है. आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, "आरएसएस सरसंघचालक हर वर्ग के लोगों से मुलाकात करते हैं. यह निरंतर चल रही सामान्य संवाद प्रक्रिया का हिस्सा है."

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को यहां एक मस्जिद में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की. कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में बंद कमरे में एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई. अखिल भारतीय इमाम संगठन का कार्यालय यहीं स्थित है. भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार थे. राम लाल पहले भाजपा के संगठनात्मक सचिव थे, जबकि कुमार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक हैं.

एक निजी चैनल को दिये एक इंटरव्यू में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख ने मोहन भागवत से मिलने के बाद उन्हें 'राष्ट्र ऋषि' और 'राष्ट्रपिता' बताया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, "हम सभी का मानना है कि राष्ट्र सर्वोपरि है. हमारा डीएनए एक है, सिर्फ अल्लाह की इबादत का तरीका अलग-अलग है." उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मेरे आमंत्रण पर मदरसे का दौरा किया, यहां के बच्चों से बातचीत की. वे यहां किसी मुद्दे पर चर्चा करने नहीं बल्कि ये एक पारिवारिक भेट थी."

इमाम उमर अहमद इलियासी से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

बैठक की जानकारियां साझा करते हुए अहमद इलियासी के भाई सुहैब इलियासी ने कहा, "यह काफी अच्छी बात है कि भागवत हमारे पिता की पुण्यतिथि पर हमारे निमंत्रण पर आए. इससे देश में अच्छा संदेश भी गया है." आरएसएस प्रमुख साम्प्रदायिक सौहार्द्र को मजबूत करने के लिए मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने हाल में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल जमीरउद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और कारोबारी सईद शेरवानी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में भागवत ने हिंदुओं के लिए 'काफिर' शब्द के इस्तेमाल के मुद्दे को उठाया था और कहा था कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है.

इमाम उमर इलियासी के भाई सुहैब इलियासी से ईटीवी भारत की बातचीत

पढ़ें: समन्वय बैठक से पहले रायपुर में आरएसएस का मंथन, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहे मौजूद

पढ़ें: महाराष्ट्र में पहली बार पर्वतारोही संतोष यादव आरएसएस के विजयादशमी समारोह में आमंत्रित

वहीं, मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा मुसलमानों को 'जिहादी' तथा 'पाकिस्तानी' बताए जाने पर आपत्ति जतायी थी. मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भागवत को यह भी बताया था कि 'काफिर' शब्द के इस्तेमाल के पीछे मकसद कुछ और है, लेकिन कुछ वर्गों में अब इसे 'अपशब्द' के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. आरएसएस प्रमुख ने बुद्धिजीवियों की चिंताओं को समझते हुए कहा कि सभी हिंदुओं तथा मुसलमानों का डीएनए एक ही है. आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, "आरएसएस सरसंघचालक हर वर्ग के लोगों से मुलाकात करते हैं. यह निरंतर चल रही सामान्य संवाद प्रक्रिया का हिस्सा है."

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.