ETV Bharat / bharat

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू, सरकार्यवाह पद के लिए होगा बड़ा फैसला

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में सरकार्यवाह पद के लिए बड़ा फैसला लिया जा सकता है. बैठक 20 मार्च दो दिन तक चलेगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

सुरेश भैयाजी जोशी
सुरेश भैयाजी जोशी
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 5:15 PM IST

बेंगलुरु : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू हो गई है. बैठक 20 मार्च तक चलेगी. बैठक बेंगलूरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रतिनिधि सभा में पारित होने वाले सभी प्रस्तावों पर चर्चा होने वाली है. इसके अलावा पिछले एक साल में सभी प्रांतों में किए गए कार्यों पर चर्चा होगी.

सुरेश भैयाजी जोशी

यह बैठक साल में एक बार देश के अलग अलग शहर में होती है. इस बार यह बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हो रही है. बैठक में आरएसएस के कार्यों का दायरा बढ़ाने और संगठनात्मक कार्यों के विस्तार तथा समेकन की योजना बनाने पर चर्चा की जाएगी. संगठनात्मक कार्यों में शाखाओं में सुधार, प्रशिक्षण शिविरों की संख्या बढ़ाना, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा नवीन प्रथाओं और अनुभवों को साझा किया जाना और आगामी वर्षों के लिए अन्य गतिविधियों की योजना बनाना शामिल है.

पहले प्रतिनिधि सभा मे संघ के सभी घटक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहते थे, लेकिन इस वर्ष केवल आरएसएस के सदस्य इस बैठक में शामिल हुए. पहले जहां बैठक में 1500 स्वयंसेवक शामिल होते थे, वहीं इस बार इस संख्या को घटा कर 450 रखा गया है.

पढ़ें : आरएसएस की वार्षिक बैठक बेंगलुरु में 19 मार्च से, सीमित लोग होंगे शामिल

इससे पहले संघ के अन्य संगठनों के अलावा भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में भाग लेने नागपुर पहुंचते थे, लेकिन पहली बार इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में केवल संघ के स्वयंसेवक और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद होंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सुरेश भैयाजी जोशी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद है.

बेंगलुरु : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू हो गई है. बैठक 20 मार्च तक चलेगी. बैठक बेंगलूरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रतिनिधि सभा में पारित होने वाले सभी प्रस्तावों पर चर्चा होने वाली है. इसके अलावा पिछले एक साल में सभी प्रांतों में किए गए कार्यों पर चर्चा होगी.

सुरेश भैयाजी जोशी

यह बैठक साल में एक बार देश के अलग अलग शहर में होती है. इस बार यह बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हो रही है. बैठक में आरएसएस के कार्यों का दायरा बढ़ाने और संगठनात्मक कार्यों के विस्तार तथा समेकन की योजना बनाने पर चर्चा की जाएगी. संगठनात्मक कार्यों में शाखाओं में सुधार, प्रशिक्षण शिविरों की संख्या बढ़ाना, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा नवीन प्रथाओं और अनुभवों को साझा किया जाना और आगामी वर्षों के लिए अन्य गतिविधियों की योजना बनाना शामिल है.

पहले प्रतिनिधि सभा मे संघ के सभी घटक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहते थे, लेकिन इस वर्ष केवल आरएसएस के सदस्य इस बैठक में शामिल हुए. पहले जहां बैठक में 1500 स्वयंसेवक शामिल होते थे, वहीं इस बार इस संख्या को घटा कर 450 रखा गया है.

पढ़ें : आरएसएस की वार्षिक बैठक बेंगलुरु में 19 मार्च से, सीमित लोग होंगे शामिल

इससे पहले संघ के अन्य संगठनों के अलावा भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में भाग लेने नागपुर पहुंचते थे, लेकिन पहली बार इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में केवल संघ के स्वयंसेवक और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद होंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सुरेश भैयाजी जोशी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.