ETV Bharat / bharat

RRR का कमाल, ओपनिंग डे में 257 करोड़ की कमाई, बाहुबली का रेकॉर्ड भी टूटा - आरआरआर का कलेक्शन

RRR Box office collection: एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने ओपनिंग डे में वर्ल्ड वाइड 257 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है. माना जा रहा है कि इस फिल्म को जिस तरह से ओपनिंग डे में दर्शकों का सपोर्ट मिला है, उससे यह फिल्म बड़ा कलेक्शन करने वाली है.

RRR movie
RRR movie
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 10:44 PM IST

हैदराबाद : बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने ओपनिंग डे में कलेक्शन के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ramcharan) स्टारर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने रिलीज के पहले ही दिन कुल 257 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. RRR यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

'आरआरआर' (RRR) अपने पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर बन गई है. यह फिल्म न सिर्फ साउथ इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है. इसने अपने शुरुआती दिन में 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया और तेलुगु राज्यों में 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. 'आरआरआर' ने यूएस में 4.59 मिलियन की ओपनिंग कमाई कर 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

RRR movie
रीलीज होने के बाद पहले दिन जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म 'आरआरआर' ने भारत में 166 करोड़ और विदेशों में 91 करोड़ का कलेक्शन किया है.

'RRR' ने पहले दिन देशभर में 166 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. पहले दिन बाहुबली-2 ने पहले दिन 152 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, पहले दिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसने 120 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. इसके अलावा आरआरआर ने कर्नाटक में 16.48 करोड़ रु. तमिलनाडु में 12.73 करोड़ और केरल में 4.36 करोड़ रुपये बटोरे. भारत के अन्य हिस्सों में इसने लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. ओवरसीज में आरआरआर ने 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह यह कुल 257 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ओपनिंग डे में सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.

इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ हैदराबाद में 23.35 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह इसने निजामों के शहर में भी रेकॉर्ड बना दिया. इससे पहले भीमला नायक ने 11.44 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पुष्पा को हैदराबादी दर्शकों ने पहले दिन 10.80 करोड़ रुपये दिए थे. इसके बाद ओपनिंग डे पर 9.41 करोड़ कलेक्शन करने वाली साहो और 9 करोड़ कमाने वाली बाहुबली का नंबर है.

बता दें कि RRR के फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो को लेकर दर्शक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में क्रेजी थे. इसे भारत में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. तेलगू स्टेट में 1800 स्क्रीन्स पर यह फिल्म रीलीज हुई है. हिंदी भाषी इलाकों में लगभग 2000 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया है. इसके तमिल वर्जन को तमिलनाडु में 1200 स्क्रीन्स मिले हैं. इसके अलावा इसके मलयालम वर्जन को भी 500 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.

पढ़ें : साउथ में RRR का क्रेज, स्क्रीन के सामने लगानी पड़ी कंटीली बाड़, शो के दौरान एक की मौत

हैदराबाद : बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने ओपनिंग डे में कलेक्शन के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ramcharan) स्टारर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने रिलीज के पहले ही दिन कुल 257 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. RRR यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

'आरआरआर' (RRR) अपने पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर बन गई है. यह फिल्म न सिर्फ साउथ इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है. इसने अपने शुरुआती दिन में 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया और तेलुगु राज्यों में 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. 'आरआरआर' ने यूएस में 4.59 मिलियन की ओपनिंग कमाई कर 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

RRR movie
रीलीज होने के बाद पहले दिन जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म 'आरआरआर' ने भारत में 166 करोड़ और विदेशों में 91 करोड़ का कलेक्शन किया है.

'RRR' ने पहले दिन देशभर में 166 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. पहले दिन बाहुबली-2 ने पहले दिन 152 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, पहले दिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसने 120 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. इसके अलावा आरआरआर ने कर्नाटक में 16.48 करोड़ रु. तमिलनाडु में 12.73 करोड़ और केरल में 4.36 करोड़ रुपये बटोरे. भारत के अन्य हिस्सों में इसने लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. ओवरसीज में आरआरआर ने 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह यह कुल 257 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ओपनिंग डे में सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.

इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ हैदराबाद में 23.35 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह इसने निजामों के शहर में भी रेकॉर्ड बना दिया. इससे पहले भीमला नायक ने 11.44 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पुष्पा को हैदराबादी दर्शकों ने पहले दिन 10.80 करोड़ रुपये दिए थे. इसके बाद ओपनिंग डे पर 9.41 करोड़ कलेक्शन करने वाली साहो और 9 करोड़ कमाने वाली बाहुबली का नंबर है.

बता दें कि RRR के फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो को लेकर दर्शक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में क्रेजी थे. इसे भारत में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. तेलगू स्टेट में 1800 स्क्रीन्स पर यह फिल्म रीलीज हुई है. हिंदी भाषी इलाकों में लगभग 2000 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया है. इसके तमिल वर्जन को तमिलनाडु में 1200 स्क्रीन्स मिले हैं. इसके अलावा इसके मलयालम वर्जन को भी 500 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.

पढ़ें : साउथ में RRR का क्रेज, स्क्रीन के सामने लगानी पड़ी कंटीली बाड़, शो के दौरान एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.