नई दिल्ली : रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के जहाज एचएमएएस एडिलेड और अंजैक सोमवार सुबह विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं. यहां भारतीय नौसेना के साथ इंडो-पैसिफिक एंडेवर के लिए अभ्यास करने पहुंचे है. गौरतलब है कि इसी साल सितंबर को रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना द्वारा आयोजित किए गए अभ्यास में भारतीय नौसैनिक जहाज आईएनएस सतपुड़ा ने बहुराष्ट्रीय अभ्यास काकाडू-2022 में भाग लिया था.
बता दें कि बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किए जा रहे अभ्यास से दोनों देशों के बीच के रिश्तें और भी मजबूत होंगे. भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने भी एक बयान में कहा कि जहाज के विभिन्न पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास, जहाज रोधी युद्ध अभ्यास, में भाग लेने का उद्देश्य मित्र देशों की नौसेनाओं के बीच समुद्र में आपसी समझ बढ़ाना है.