रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल अनिल अगारी की पत्नी रचना ठाकुर अगारी ने अहमदाबाद में हुई मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. अनिल को पुलिस स्टाफ सहित शुभचिंतकों से लगातार बधाई मिल रही है. वहीं, अपनी पत्नी की इस उपलब्धि पर कॉन्स्टेबल फूले नहीं समा रहे हैं. खुशी में अनिल अपने सहकर्मियों को मिठाई खिला रहे हैं.
आपको बता दें कि देहरादून की रहने वाली रचना ठाकुर अगारी ने अहमदाबाद में हुए वीपीआर मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता में ऑल्यूरिंग हार्ट अवार्ड प्राप्त किया है. इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर की 400 महिलाओं ने भाग लिया था. इनमें से 41 महिलाओं को अंतिम दौर के लिए चुना गया था. सौंदर्य प्रतियोगिता में कई राउंड आयोजित किए गए. रचना को सौंदर्य, ज्ञान और प्रतिभा के आधार पर ऑल्यूरिंग हार्ट अवार्ड मिला. रचना इस जीत का श्रेय अपने पति को देती हैं.
रचना ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रेरित करना और सहयोग करने में पति ने अहम भूमिका निभाई. उनकी बदौलत ही वह यहां तक पहुंच पाई हैं. वहीं, पत्नी की जीत पर कॉन्स्टेबल पति भी गदगद हैं. उन्होंने पुलिस स्टाफ में मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.
यह भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत ₹ 250
सिविल लाइन कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश साह ने इसे महिला सशक्तिकरण का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि सिपाही अनिल अगारी ने छुट्टी लेकर पत्नी को प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कराया. कॉन्स्टेबल ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर एक मिसाल कायम की है. उन्होंने इस जीत पर सिपाही व उनके पूरे परिवार को बधाई दी.