ETV Bharat / bharat

Bihar News: रोहतास में शिव चर्चा के दौरान हादसा, घर की छत गिरने से 10 महिलाएं दबकर जख्मी - रोहतास में शिव चर्चा के समय मकान की छत गिरी

रोहतास में आज रविवार को एक मकान की छत गिर जाने से तकरीबन 10 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गईं. सभी महिलाएं शिव चर्चा के लिए जुटीं थीं. आनन-फानन में सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पूरे मोहल्ले में इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Roof collapses during Shiv Charcha in Rohtas
Roof collapses during Shiv Charcha in Rohtas
author img

By

Published : May 7, 2023, 7:58 PM IST

Updated : May 7, 2023, 9:15 PM IST

घर की छत गिरी, कई महिलाएं घायल

रोहतास: सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गजराढ़ मोहल्ले में रविवार को एक पुराने मकान की छत गिर जाने से 10 से अधिक महिलाएं जख्मी हो गई हैं. बताया जाता है कि महिलाएं शिव चर्चा के लिए इकट्ठा हुई थीं. शिव चर्चा कर ही रही थी कि उसी दौरान अचानक मकान की छत गिर गयी. हादसे में कई महिलाओं को चोट लगी है. मकान की छत गिरने से चीख-पुकार मच गई. महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं.

इसे भी पढ़ेंः Sasaram Violence Case: 'बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं BJP के नेता', JDU प्रवक्ता का बड़ा बयान

एक महिला गंभीरः हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. घायलों में एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जाती है, जबकि अन्य का इलाज जारी है. बताया जाता है कि घर में एक शादी होने वाली है. शादी से पहले महिलाएं 'शिव चर्चा' के लिए जुटी हुई थी. शिव चर्चा के दौरान ही अचानक छत भरभरा गयी और छत गिरने से महिलाओं को गंभीर चोट लगी है.

अफरातफरी मच गयीः बता दें कि मकान काफी पुराना था तथा पुराने जमाने में पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़ों को जोड़कर छत बनायी गयी थी. जो आज गिर गयी. छत गिरने के कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे. महिलाओं को बाहर निकाला गया. उन्हें ई रिक्शा और अन्य वाहनों पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

"गजराढ़ मोहल्ला में रविवार को शिव चर्चा हो रही थी. बड़ी संख्या में महिलाएं जुटीं थी. तभी मकान की छत भरभरा कर गिर गयी. अफरातफरी मच गयी. लोगों ने जख्मी महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया"- राधेश्याम पांडे, स्थानीय

घर की छत गिरी, कई महिलाएं घायल

रोहतास: सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गजराढ़ मोहल्ले में रविवार को एक पुराने मकान की छत गिर जाने से 10 से अधिक महिलाएं जख्मी हो गई हैं. बताया जाता है कि महिलाएं शिव चर्चा के लिए इकट्ठा हुई थीं. शिव चर्चा कर ही रही थी कि उसी दौरान अचानक मकान की छत गिर गयी. हादसे में कई महिलाओं को चोट लगी है. मकान की छत गिरने से चीख-पुकार मच गई. महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं.

इसे भी पढ़ेंः Sasaram Violence Case: 'बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं BJP के नेता', JDU प्रवक्ता का बड़ा बयान

एक महिला गंभीरः हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. घायलों में एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जाती है, जबकि अन्य का इलाज जारी है. बताया जाता है कि घर में एक शादी होने वाली है. शादी से पहले महिलाएं 'शिव चर्चा' के लिए जुटी हुई थी. शिव चर्चा के दौरान ही अचानक छत भरभरा गयी और छत गिरने से महिलाओं को गंभीर चोट लगी है.

अफरातफरी मच गयीः बता दें कि मकान काफी पुराना था तथा पुराने जमाने में पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़ों को जोड़कर छत बनायी गयी थी. जो आज गिर गयी. छत गिरने के कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे. महिलाओं को बाहर निकाला गया. उन्हें ई रिक्शा और अन्य वाहनों पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

"गजराढ़ मोहल्ला में रविवार को शिव चर्चा हो रही थी. बड़ी संख्या में महिलाएं जुटीं थी. तभी मकान की छत भरभरा कर गिर गयी. अफरातफरी मच गयी. लोगों ने जख्मी महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया"- राधेश्याम पांडे, स्थानीय

Last Updated : May 7, 2023, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.