न्यूयॉर्क: अमेरिका के सबसे मशहूर शहरों में एक न्यूयॉर्क में लूट की एक ऐसी घटना हुई जिसे देख कर आप कह सकते हैं कि यह क्या जंगल राज से कम है? ट्विटर पर वायरल एक वीडियो इस पूरी घटना को देखा जा सकता है. अमेरिकी नागरिक इस घटना की तुलना हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से कर रहे हैं. वहीं, कुछ नागरिक इसे रॉकस्टार के बहुप्रतीक्षित ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 6 वीडियोगेम के लीक फुटेज बता कर शेयर कर रहे हैं. जबकि यह घटना शनिवार दिन दहाड़े न्यूयॉर्क की सड़कों पर हुई है.
पढ़ें: कर्नाटक में तेज रफ्तार बस टोल प्लाजा से टकराई, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
लूट को अंजाम देने वाले शख्स ने अपनी काली मर्सिडीज को टोयोटा Rav4 को टक्कर मार दी. एक ओर का दरवाजा खोलकर गाड़ी के ड्राइवर से नकदी का बैग लेकर फरार हो गया. न्यूयॉर्क पोस्ट ने कानून प्रवर्तन के सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपी 20 हजार डॉलर की नकदी ले गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना क वीडियो बना लिया. वीडियो में काली मर्सिडीज के जानबूझकर सिल्वर कलर की एसयूवी से टकराने और फिर ट्रैफिक की दूसरी लेन में घूमते हुए नजर आ रही है. इस दौरान टायरों के सड़क पर रगड़ने की आवाज ने लोगों को डरा दिया.
पढ़ें: केरल में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत,पत्नी गंभीर
मर्सिडीज एक बार फिर टोयोटा को टक्कर मारती है और फिर उसे फुटपाथ पर धकेल देती है. इसके बाद एक शख्स मर्सिडीज से गन लेकर बाहर निकलता है. ग्रे स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट पहने शख्स एसयूवी की एक विंडों को पहले जोर से पीटता है. फिर दूसरी तरफ का दरवाजा खोलकर एक ब्लैक बैग निकाल लेता है और मर्सिडीज में बैठकर मौके से निकल जाता है. इस घटना ने वहां से गुजर रहे लोगों को चौंका दिया. एक शख्स को बचने के लिए एक ओर कूदते भी देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में एक अन्य राहगीर को 'उसके पास गन है, उसके पास गन है' चिल्लाते सुना जा सकता है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने स्थानिय मीडिया को बताया कि संदिग्ध वाहन के जरिये मौके से भाग निकला. कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच की जा रही है.